BIG NEWS: पहले टेप बजाने की बात पर विवाद, फिर जमकर भांजी लाठियां, ईलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, अब हत्यारे दिनेश और मदन को कुकड़ेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
पहले टेप बजाने की बात पर विवाद, फिर जमकर भांजी लाठियां, ईलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, अब हत्यारे दिनेश और मदन को कुकड़ेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन तथा कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टेप बजाने की बात को लेकर की गई मारपीट के कारण हुई हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी अनुसार दिनांक 28.06.2022 को फरियादी लीलाराम पिता चुन्नीलाल भील 28 साल निवासी ग्राम दुधीखेड़ा द्वारा पुलिस थाना कुकडेश्वर पर रिपोर्ट गई थी। जिसमें बताया गया कि दिनांक 27.06.22 की रात करीबन 11.30 बजे गगनलाल भील टेप बजाकर नाच गाना कर रहे थे। टेप की आवाज सुनकर यह वहां गया तो मदन पिता माधु भील, दिनेश पिता मदन भील इसके जीजा गगन को मां बहन की अश£ील गालिया देकर बोले की टेप की आवाज कम करने की बोला।
तभी इसकी बहन सागरबाई बीच में आकर समझाने लगी। इतने में दिनेश ने लकङ़ी से सागरबाई के साथ मारपीट की। जिससे उसकी बाए पसली में लगी और वह वहीं गिर गई। जिसके बाद भाई विनोद व दिलखुश बीच बचाव को आये तो मदन ने दोनों के साथ लकङी से मारपीट की व दोनों के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपिगणों के खिलाफ अपराध क्रमांक 151/2022 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना में गंभीर घायल सागरबाई की ईलाज के दौरान मृत्यु होने से प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को मजबूत कर उक्त अपराध के आरोपी दिनेश पिता मदन भील एवं मदन पिता माधु भील निवासीगण ग्राम दुधीखेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। साथ ही उक्त आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठीयां बरामद की गई। तत्पश्चात गिरफ्तार दोनों आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही सउनि. दिलीप कुमार, प्रआ. नरेन्द्र मालवीय, मनोज भाटी, आर. लालबहादुर भाटी, सुनिल भुरिया, संजय शर्मा, संजय कुमार, भुरसिंह द्वारा की गई।