NEWS : पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही का विरोध, नागदा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने CSP को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े बबलू यादव की खबर
पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही का विरोध
नागदा। मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने सीएसपी को एक ज्ञापन सौंप मांग की है कि, विवाद के बाद पुलिस द्वारा की गई एक पक्षीय कार्यवाही की जांच करवाई जाए एवं आरोपियो पर लगाई गई गंभीर धारा को बदलकर पुनः सामान्य धारा लगाई जाए, ज्ञापन में बताया गया कि, दिनांक 12 मई 2024 को एप्रोच रोड़ पर हितेश गुर्जर, हसन उर्फ राजा आजम एवं उसके साथियो के बीच थूकने की बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था।
जिस पर पुलिस द्वारा राजा आजम व साथियो के उपर मारपीट की धारा- 323 लगाकर कायमी की गई थी। परन्तु दबाव के चलते पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की धारा 323 बदलकर गंभीर धारा 307 कर दी। घटना के बाद राजा आजम घायल अवस्था में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचा था। परन्तु पुलिस द्वारा उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई, एवं उसे जेल भेज दिया।
नागदा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने पुलिस की इस एक पक्षीय कार्यवाही पर विरोध जताया एवं सीएसपी को ज्ञापन सौंप पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, और आरोपियों के खिलाफ लगाई गई गंभीर धारा को पुनः सामान्य धारा करने की मांग की। साथ ही हितेश गुर्जर एवं उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इस अवसर पर फिरोज आजम, अय्यूब कामरेड, मोहम्मद रंगरेज, रहीम मिर्जा, पार्षद सोहेल आजम, कमरूद्दीन, जावेद आजम, याकूब भाई, इस्लामुद्दीन, रफीक शाह, जाकिर आजम, रईस शाह, अमजद मिर्जा, जुनैद शाह, फारूक मंसुरी, हाजी रशीद मेव, समीर खान और असलम कोडका सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।