BIG NEWS: मिशन लाइफ अभियान, जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, इस दिन AC-कूलर रहेंगे बंद, तो इस दिन नहीं होगा शासकीय वाहन का उपयोग, अन्य गतिविधियों में यह भी, पढ़े ये खबर
मिशन लाइफ अभियान, जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, इस दिन AC-कूलर रहेंगे बंद, तो इस दिन नहीं होगा शासकीय वाहन का उपयोग, अन्य गतिविधियों में यह भी, पढ़े ये खबर
नीमच। प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 18 मई से 5 जून तक मिशन लाईफ के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक में आयोजित की। जिसमे कलेक्टर दिनेश जैन ने मिशन लाईफ के तहत जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, पर्यावरण सरंक्षण से संबंधित आयोजित विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, आगामी 26 मई को जिले में बिजली व पानी की बचत के प्रति जनजागरूकता के लिए ए.सी. व कूलर क्लोज-डे के रूप में नाया जायेगा। इस दिन प्रात: 11 बजे से रात 9 बजे तक सभी घरों व कार्यालयों में एसी व कूलर को बंद रखने के लिए जनजागरूकता के प्रयास किए जावेंगे। जिससे कि बिजली की बचत हो सके।
एसी व कूलर क्लोज-डे के दिन आपात सेवाओं जैसे पैथालाजी लैब, अस्पताल, आसीयू जैसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा जावेगा। मिशन लाईफ के तहत गुरूवार 30 मई से को प्रति गुरूवार साईकिल-डे के रूप में मनाया जावेगा। इस दिन सभी शासकीय सेवक अपने घरों से कार्यालय तक शासकीय वाहन से नहीं कार्यालय आएंगे। वे चार पहिया व दो पाहिया वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे। आमजनों को ऊर्जा बचत के लिए साईकिल का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जावेगा।
कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि, फ्रीज के उपयोग को हतोत्साहित करने के प्रति जनजागरूकता के लिए 25 मई को मटका दिवस के रूप में मनाया जावेगा, और नागरिकों को मिट्टी के मटके खरीदकर उसका पानी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जावेगा। इस दिन फ्रिज का उपयोग नहीं करने के लिए भी लोगो को जागरूक किया जावेगा।
इस मिशन लाईफ अभियान के तहत प्लास्टिक के थैलियों के उपयोग को हतोत्साहित करने तथा कपडे की थैली के उपयोग को बढावा देने के लिए सभी नगरीय निकायों के कपडों की थैली की वेडिंग मशीन स्थापित की जावेगी। साथ ही सभी ग्राम पंचायतों से 50-50 किलों प्लास्टिक की थेलियां व अन्य प्लास्टिक की डिस्पाजेबल सामग्री का कचरा एकत्रित किया जावेगा। इस प्लास्टिक सामग्री को जनपद स्तर पर संग्रहित कर उसका एक साथ निपटान किया जावेगा। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को मिशन लाईफ के तहत विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने और अधिकाधिक लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद, उप संचालक कृषि दिनेश मण्डलोई, सीएमओ गरिमा पाटीदार, उप संचालक सामाजिक न्याय अरविंद डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।