NEWS : दड़ौली में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, कुंडला की टीम ने जीता फाइनल, तो ये रही उपविजेता, पढ़े संजय नागौरी की खबर
दड़ौली में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

दड़ौली। गांव में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट कुंडला की क्रिकेट टीम ने जीता। कुंडला की टीम के खिलाड़ी बलसा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते मेन ऑफ द मैच के साथ मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में मोरवन की क्रिकेट टीम उपविजेता रही। ग्राम के क्रिकेट मैदान पर आयोजित यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से शुरू हुआ था। जिसमें पंचायत स्तर की 16 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच कुंडला और मोरवन के बीच खेला गया। जिसमें कुंडला ने आठ ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाए 163रन बनाए। इसमें बलसा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 बाल पर 113 रन की नाबाद पारी खेली। पवन ने 19 बाल पर 50 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मोरवन की टीम 5 विकेट खोकर महज 79 रन ही बना सकी।
आयोजक मेमोरियल क्रिकेट क्लब दड़ौली द्वारा क्षेत्र के जनपद सदस्य मांगीलाल भील, कुंडला सरपंच उगम सिंह राजपूत, सहायक सचिव मुकेश खींची, पत्रकार संजय नागोरी, शिक्षक मनोहर लाल राठौर के हाथों संयुक्त रूप से बारी बारी से विजेता टीम को 15000 हजार, उपविजेता टीम को 7000 हजार के नगद पुरस्कार प्रदान करवाए गए। इस अवसर पर टीम कप्तान पवन मेघवाल ने कहा कि ग्राम में आयोजित हुआ यह टूर्नामेंट ग्राम के नवोदित खिलाड़ियों को बहुत लाभदायक रहा।
मैचों में बेहतरीन अंपायरिंग के लिए संजय पाटीदार जनकपुर, हेमंत थोरेचा पत्रकार और मुकेश खींची को भी पुरस्कृत किया गया। कुंडला सरपंच उगम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि आज के मैच में दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने विजेता टीम कुंडला को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कोमल लक्ष्कर ने किया। आभार पूर्व कप्तान सत्यनारायण भाटी ने व्यक्त किया।