NEWS: कोरोना के तीन दिन में 14 मरीज आए सामने,इलाज के दौरान उप नर्सिंग अधीक्षक की मौत,पढ़े खबर..
कोरोना के तीन दिन में 14 मरीज आए सामने,
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के उप नर्सिंग अधीक्षक की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई, जिले में इस साल की कोरोना से ये पहली मौत है, तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाज चल रहा था,
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई हैं, तीन दिन में 14 संक्रमित मरीज सामने आए है, इनमें महात्मा गांधी हॉस्पिटल के उप नर्सिंग अधीक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल थे, उनकी तबीयत खराब होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, डॉ.चावला ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है, शरीर में हल्के से भी लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता है।,