NEWS: नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, खोखो व कबड्डी में जीरन ने मारी बाजी, पढ़े खबर
नेहरू युवा केंद्र की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम, खोखो व कबड्डी में जीरन ने मारी बाजी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना
नीमच। नेहरू युवा केंद्र नीमच,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देश पर व ब्लॉक वॉलिंटियर धीरज बैरागी व विवेकानंद मंडल के स्वयं सेवकों द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 2 नीमच में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नेहरू युवा केंद्र के महानिर्देशक आयुष कोठारी, रवि पाटीदार ने किया।
मुख्य अतिथि पवन पाटीदार ने बताया कि, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे जिले के युवाओं की प्रतिभा में निखार आएगा और खिलाडी खेलों के माध्यम से अपने जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। युवाओं की प्रतिभा को आगे लाने के लिए समय समय पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि का पुष्प माला पहना कर अतिथि स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय किया और शुभकामनाएं दी और टॉस करवाकर मैच शुरू करवाया गया।
पुरस्कार वितरण में विधायक प्रतिनिधि के रूप में लोकेश चांगल व मंडल महामंत्री शुभम शर्मा उपस्थित थे। जिन्होंने प्रथम द्वितीय टीम व खिलाड़ियों को ट्रॉफी शील्ड, मेडल प्रमाण पत्र व टीशर्ट वितरण कर शुभकामनाएं दी। अतिथियों को माल्यार्पण एनवायवी अजय सेन ने किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे कब्बड़ी में आदर्श स्पोर्ट्स क्लब ने जीत हासिल की ओर उपवेजिता मोरवन की टिम रही।
खोखो में विवेकानंद क्लब जीरन ने बाजी मारी और उपविजेता में धामनिया की टिम रही। 100 मीटर दौड़ में हेमंत बघाड़ा, कोमल पाटीदार, सुनील बंजारा, 200 मीटर दौड़ में अंकित रावत, सुधीर पाटीदार, अजय धनगर गोला फेंक में दीपक पाटीदार, रवि राठौर, धीरज प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रकाश चंद राठौर ने किया और अभार इनवायवी अजय सेन ने माना। जिसमें रेफरी के रूप में प्रकाश चंद राठौर, दीपक और दशरथ पाटीदार रहे।