NEWS : गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, 500 लोगों ने लिया लाभ, समाजजनों से की ये अपील, पढ़े खबर
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से माहेश्वरी समाज के साथ स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की पहल की। इसकी शुरुआत माहेश्वरी समाज के साथ स्व. नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में की गई। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज से 500 लोगों ने इसका लाभ लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना था, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी सेहत के प्रति सजग रहे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज को हॉस्पिटल से जुड़ने पर इलाज में विशेष छूट दी गई। कार्यक्रम में गीतांजली हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. संजय गांधी, डॉ. अनीस जुक्कारवाला, डॉ. जीके मुखिया, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. आशीष जाखेटिया व अन्य विभाग के डॉक्टर्स भी शामिल थे।
इन सभी का माहेश्वरी समाज के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मान किया। गीतांजली के डीजीएम सेल्स एंड मार्केटिंग कल्पेश चन्द रजबार ने कहा कि गीतांजली हॉस्पिटल इस तरह से अन्य समाजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने व साथ जुड़ने के लिए सदैव तत्पर है, जिससे समाज में सेहत के प्रति जागरुकता लाई जा सके। साथ ही उन्होंने अपील की कि, गीतांजली हॉस्पिटल के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में विभिन्न समाज आगे आकर जुड़े, जागरूक बने व स्वास्थ लाभ अर्जित करें।