NEWS: जीरन पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट क्षेत्र के पत्रकार, शांति समिति की बैठक का किया बहिष्कार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट क्षेत्र के पत्रकार, शांति समिति की बैठक का किया बहिष्कार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

NEWS: जीरन पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट क्षेत्र के पत्रकार, शांति समिति की बैठक का किया बहिष्कार, पढ़े राजेश प्रपन्ना की खबर

जीरन। पुलिस थाना जीरन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट जीरन क्षेत्र के सभी पत्रकार प्रेस परिषद के बैनर तले अपना विरोध प्रकट करते हुए मंगलवार शाम थाने में आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित होने वाली शांति-समिति की बैठक का बहिष्कार किया, और अपना विरोध प्रकट किया। 

जानकारी देते हुए प्रेस परिषद अध्यक्ष हरिओम माली व सचिव धीरज बैरागी ने बताया कि पुलिस थाना परिवार जीरन स्थानीय पत्रकारो को दरकिनार कर उनके महत्व को कमतर करने की कोशिशों के साथ थाने से नियमित जानकारी उपलब्ध नही करवाई जाती। अधिकांश मामलों में जब समाचारों के लिये फोन लगाया जाता है, तो कायमी होने के बावजूद खैरियत कहकर सूचना से वंचित रखा जाता है। 

पुलिस थाना जीरन द्वारा की जाने वाली किसी भी बड़ी कार्यवाही को लेकर प्रेस नोट स्थानीय पत्रकारो को उपलब्ध न करवाकर दरकिनार रखा जाता है। पुलिस थाने का फोन नम्बर 07423-236521 अक्सर इंगेज टोन बताता है। थाने में कोई भी सही जानकारी उपलब्ध करवाने से कतराते है। ऐसे में प्रेस परिषद जीरन संगठित होकर शान्ति समिति की बैठक विरोध स्वरूप बहिष्कार करेंगे। विरोध प्रकट करने के लिए आगे अन्य योजना पर संगठन में विचार विमर्श जारी है।