BIG NEWS : बाइक सवार कैशियर, और बैग में लाखों, जब निकला एक से दुसरी शाखा के लिए, तो बदमाशों ने घेरा, फिर हो गई बड़ी लूट, क्यों चुना जंगल का ही रास्ता...! मामला राजस्थान के इस जिले का, पढ़े ये खबर

बाइक सवार कैशियर, और बैग में लाखों

BIG NEWS : बाइक सवार कैशियर, और बैग में लाखों, जब निकला एक से दुसरी शाखा के लिए, तो बदमाशों ने घेरा, फिर हो गई बड़ी लूट, क्यों चुना जंगल का ही रास्ता...! मामला राजस्थान के इस जिले का, पढ़े ये खबर

भीलवाड़ा: दिनदहाड़े बैंक कैशियर के साथ 16 लाख रुपए लूट की गई है, कैशियर अपनी बाइक पर कैश लेकर शाखा में जमा करवाने के लिए जा रहा था, इस दौरान कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे रोका और बैग छीनकर फरार हो गए, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बदनोर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा,

बदनोर थाने के एसआई रामलाल ने बताया कि भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर कस्बे में स्थित राजस्थान बडौड़ा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में कैशियर पद पर कार्यरत है, गुरुवार को धूनाराम बदनोर शाखा से आसींद शाखा में गया था, वहां बैंक से उन्होंने 16 लाख रुपए बदनोर बैंक के लिए प्राप्त किए थे, उसके बाद वह कैश को बैग में रखकर बाइक से बदनोर के लिए रवाना हुआ, कैशियर धूनाराम मगरा इलाके में पहुंचा था, आसींद की तरफ से आई एक कार उसके बाइक के आगे रूकी, और उसमें से दो युवक उतर कर बैग लूटकर ब्यावर की तरफ कार लेकर फरार हो गए, लूट की घटना करीब 1 बजे हुई थी,

जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली, और आस - पास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, अभी तक पुलिस के हाथ बदमाशों से जुड़ा कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में पुलिस आशंका जता रही है, कि जब कैशियर ने आसींद शाखा से 16 लाख का कैश रिसीव किया था, उस दौरान बदमाशों ने कैशियर की रैकी कर ली थी, और सुनसान जगह देखकर उसे लूट लिया, हालांकि इस लूट को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।