SHOK SANDESH : श्रीमती कृष्णादेवी खंडेलवाल का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना शुक्रवार को

श्रीमती कृष्णादेवी खंडेलवाल का दुखद निधन

SHOK SANDESH : श्रीमती कृष्णादेवी खंडेलवाल का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, चलित उठावना शुक्रवार को

नीमच। हमारी चाचीजी, स्व. विद्यासागर, स्व. सतीश एवं चि. राहुल की पूज्यनीय माताजी, हर्षवर्धन, डॉ. आदित्य, सुदर्शन, यश, अमन, कृष्णा की पूज्यनीय दादीजी श्रीमती कृष्णादेवी ''धर्मपत्नी स्व. श्री ओमप्रकाश जी खंडेलवाल'' (घीया) का आकस्मिक स्वर्गवास बुधवार, दिनांक 7 मई 2025 को हो गया है। 

जिसका चलित उठावना शुक्रवार, दिनांक 9 मई 2025 को सायं 5 से 5.30 बजे लायंस डैन, गोमाबाई रोड़, नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल- दिलीप, देवकीनंदन, रवि, जितेंद्र, जुगल खंडेलवाल (घीया) तेल वाला परिवार 

प्रतिष्ठान- रामलाल शिवबक्श, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट, अंशु ट्रेडिंग, विनायक फर्नीचर, नीमच

नोट: बैठक प्रतिदिन सायं 4 से 5 बजे निज निवास 550, स्कीम न. 36 A पर रहेगी।

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।