OMG ! गेहूं के ढेर पर बैठा भाटखेड़ी गांव का नंदलाल, और फिर लगा ली आग, मौके पर ही दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना !... मनासा पुलिस ने शुरू की जांच, पढ़े खबर
गेहूं के ढेर पर बैठा भाटखेड़ी गांव का नंदलाल, और फिर लगा ली आग, मौके पर ही दर्दनाक मौत, रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना !... मनासा पुलिस ने शुरू की जांच, पढ़े खबर
नीमच। जिले के एक गांव में आज सुबह एक दर्दनाक और चौका देने वाला घटनाक्रम हुआ। एक व्यक्ति ने गेहूं के ढेर में बैठकर कर खुद को ही आग के हवाले कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फिर सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। यह पूरा घटनाक्रम सोमवार सुबह करीब 10 से 10.30 बजे के बीच का मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सामने आया है कि ग्राम भाटखेड़ी निवासी नंदलाल पिता तोरीराम 55 पहले अपने ही खेत पर पहुंचा। जहां वह गेहूं में ढेर में बैठा, और खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ दमकल भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल की मदद से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया, और फिर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए मनासा अस्पताल पहुंचाया। जहां पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि नंदलाल मानसीक रूप से कमजोर था, जिसका पिछले करीब एक साल से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में इलाज भी चल रहा था। हालांकि घटना को लेकर मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया, और मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटना का पूरा खुलासा पुलिस जांच के बाद ही होगा।