NEWS : जल स्त्रोतो का संरक्षण एवं पुर्नजीवन, नीमच में विशेष सम्मलेन संपन्न, वरिष्ठ अनुभवी अभियन्ताओं ने रखें महत्वपूर्ण सुझाव, तो किसने कहां- बेवजह बनाया जा रहा जलसंकट का माहौल, पढ़े खबर

जल स्त्रोतो का संरक्षण एवं पुर्नजीवन

NEWS : जल स्त्रोतो का संरक्षण एवं पुर्नजीवन, नीमच में विशेष सम्मलेन संपन्न, वरिष्ठ अनुभवी अभियन्ताओं ने रखें महत्वपूर्ण सुझाव, तो किसने कहां- बेवजह बनाया जा रहा जलसंकट का माहौल, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका ने शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक नदी, तालाबों, कुओ, बावड़ीयो सहित अन्य जल स्त्रोंतो के सरंक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु संचालित विशेष अभियान को लेकर गुरूवार को स्थानीय टॉउन हॉल में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा की अध्यक्षता एवं जलकल सभापति छाया जयसवाल की विशेष उपस्थिती में जल सम्मेलन का आयोजन किया। 

पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित सम्मेलन में नगर पालिका के सभापतिगण, पार्षदगण के साथ ही इंजीनियर एसोसियशन से जुडे शहर के वरिष्ठ अनुभवी अभियन्तागणों को भी आंमत्रित किया। ताकी सभी के सुझाव एवं मार्गदर्शन से पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने व इसके स्थायी समाधान हेतु प्रभावी योजना तैयार की जा सके। सम्मेलन में नपाध्यक्ष स्वाती चौपड़ा, जलकल सभापति छाया जयसवाल के साथ ही सभापति कुसुम जौशी, नीरज अहीर, इंजीनियर एसोसियशन अध्यक्ष के.के टॉक, इंजीनियर बाबुलाल गौड़, पीके गुप्ता (जल संसाधन), बालचन्द्र वर्मा (इलेक्ट्रीकल) भी मंचासीन रहें।

सम्मेलन की शुरूआत करते हुवे, नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा जल स्त्रोंतो के सरंक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जो अभियान प्रारंभ किया गया है, यह काफी महत्वपूर्ण है। हम वर्तमान स्थिती में जितना भी अधिक से अधिक इस सबंध में कार्य कर सकते हैं वह वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व ही कर सकतें है। इसलिये हमारे लिये यह 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इसे मिशन मान कर कार्य करें एवं उपस्थित वरिष्ठ अभियंतागण एवं पार्षदगण हमें उचित मार्गदर्शन प्रदान करें। तत्पश्चात जलकल सभापति छाया जयसवाल ने कहा की अल्पवर्षा जैसी विकट परिस्थिती मे हम शहर वासियों के लिये पेयजल का उचित प्रबंध आप सभी के सहयोग से ही कर पाये है, आगें भी हम बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य कर नागरिकों को बेहतर जल सुविधा उपलब्ध करायेगें। बस आमजन इतना सहयोग करें की अवैध नल कलेक्शन या पानी का अपव्यय होते पाये जाने पर हमें सूचना प्रदान कर हमारा सहयोग करें।

सम्मेलन में नगर पालिका की सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया ने अमृत 2.0 की जानकारी देते हुवें बताया की इसमें 03 पेयजल टंकी व पाईप लाईन, इन्द्रानगर तैलया का गहरीकरण एवं सौन्दर्यकरण तथा बद्याना में सीवर लाईन बिछाना प्रस्तावित है। यह कार्य आगामी समय में किये जायेगे। सम्मेलन में नपा के सेवानिवृत सहायक यंत्री व इंजीनियर एसोसियशन के अध्यक्ष के.के टॉक ने शहर की पेयजल आवर्धन योजना के आरंभ  से लेकर क्रियान्वयन तक पर प्रकाश डाला, साथ ही भविष्य में सभावित अल्पवर्षा के दौरान जलसंकट उत्पन्न न हो इसके लिये जाजु सागर बांध की हाईट बढाने, डेम के पेन्दे में जमी गाद को निकालने हेतु वाल सिस्टम करवाने, डेम मे पानी अत्यत कम होने पर डेम के किनारे से जेसीबी का उपयोग किये बगैर, किसानों को एक फिट तक खुदाई कर मिट्टी निकालने की अनुमति प्रदान करने, शहर में रूफ वाटर हारवेस्टींग को निर्माण अनुमति में आवश्यक करने तथा वॉटर आडिट की सुविधा सहीत अनेक महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये। 

इंजीनियर बाबुलाल गौड़ ने चम्बल का पानी नीमच शहर को उपलब्ध कराने हेतु शासन स्तर पर पहल करने, नपा मे रिक्त पड़े, इंजीनियर के पदो की शासन से पूर्ती कराने, शहर के चारो और बहने वाले नालो का गहरीकरण कराकर जगह जगह, स्टॉप डेम बनानें सहित महत्वपूर्ण सुझाव दिये। सेवानिवृत इंजीनियर गुप्ता व बालचन्द्र वर्मा ने भी उपरोक्त विषय पर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। पार्षद प्रतिनिधि साबिर मसूदी ने कहा की शहर में बेवजह जलसंकट का माहोल बनाया जा रहा है। जबकी वर्तमान में शहर में पेयजल की स्थिति इतनी खराब नहीं है।

सम्मेलन मे नपा के उपंयत्री अम्बालाल मेद्यवाल, ओपी परमार, कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, नपा पार्षद रामचन्द्र धनगर, आलोक सोनी, योगेंश कविश्वर, राजेश लालवनी, शशि कल्याणी, अरूण प्रजापत, दुर्गाशंकर भील, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, हुसेन कारपेंटर, साबिर मसुदी, ईकबाल कुरेशी, अशोक जोशी, विनित पाटनी, नपा के स्वच्छता निरीक्षक दिनेश टॉंक, भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, भेरूलाल अहीर, जलकल शाखा के केमिस्ट सुरेश पवार, लोकनिर्माण विभाग के अब्दुल नईम सहित अनेक नपा कर्मचारी एवं गणमान्य उपस्थ्ति थे। संचालन दिनेश बैस ने किया।