SHOK SANDESH: सीताराम सैनी एवं अजय सैनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम 4 बजे
सीताराम सैनी एवं अजय सैनी का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम 4 बजे
नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि स्वर्गीय मूलचंद्र सैनी के सुपुत्र, रामचंद्र सैनी के लघु भ्राता, राधेश्याम के ज्येष्ठ भ्राता, सुरेश, दीनदयाल, विनोद, मुकेश, तेजु, नन्दकिशोर के काकाजी, संजय, विजय के ताऊजी, महेश के पिताजी, मोहित, दिव्यांश, अक्षत, हार्दिक, प्रियांश के पूज्य दादाजी श्री सीताराम जी सैनी एवं मोहित, दिव्यांश के काकाजी, अक्षत, हार्दिक, प्रियांश के पिताजी एवं महेश के लघु भ्राता अजय सैनी का निधन हो गया है।
जिनका उठावना आज दिनांक- 24.02.2022 गुरूवार को शाम 4 बजे, निज निवास हवाई अडडा रोड़, रेलवे फाटक के पास, नीमच पर रखा गया है।
शोकाकुल- रामचंद्र, राधेश्याम, सुरेश, महेश एवं समस्त सैनी परिवार
फर्म- श्री महादेव वेजीटेबल कंपनी, सुरेशचंद्र नाथूलाल सैनी, सैनी पान (विनोद), सैनी ट्रैडिंग कंपनी, संजय पान, सैनी वेजीटेबल कंपनी, शिवशक्ति सब्जी एंड फ्रूट भंडार, सैनी पान (दीनू), राजेश मोबाइल
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।