BADI KHABAR: साथियों के साथ मिल किया था नाबालिग का अपहरण, जीरन पुलिस ने अपह्रता को कराया मुक्त, मुख्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार, तो अन्य की तलाश, पढ़े खबर

साथियों के साथ मिल किया था नाबालिग का अपहरण, जीरन पुलिस ने अपह्रता को कराया मुक्त, मुख्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार, तो अन्य की तलाश, पढ़े खबर

BADI KHABAR: साथियों के साथ मिल किया था नाबालिग का अपहरण, जीरन पुलिस ने अपह्रता को कराया मुक्त, मुख्य ईनामी आरोपी गिरफ्तार, तो अन्य की तलाश, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी यौगेन्द्रङ्क्षसह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अपह्रत नाबालिग को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार करीबन 2 सप्ताह पूर्व जीरन थाने पर एक नाबालिग के अपहरण को लेकर दर्ज अपराध क्रमांक- 87/2022  धारा-363, 366,376 (2) (एन) भादवि 5 (एल)/6 पास्को एक्ट  प्रकरण में जहां नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं आरोपी मनोहर पिता पन्नालाल मीणा 22 साल निवासी कास्बी थाना जीरन को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दस हजार का ईनाम घोषित किया था।

पीडि़ता ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मनोहर मीणा अपने दोस्तों राहुल पिता प्रकाश हरिजन निवासी चीताखेड़ा व सिद्धार्थ पिता सुभाष साल्वी निवासी चीताखेड़ा के साथ मिलकर पीडि़ता को बहला-फुसलाकर अपनी-अपनी मोटर साईकिलों पर बैठाकर राजस्थान छोडक़र आये और मनोहर उसे लेकर ईधर-उधर घुमाता रहा।  अभी पुलिस द्वारा शेष सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही उनि. पुष्पासिंह राठौड़, शिशुपालसिंह गौर, सउनि. जाकीर हुसैन मंसुरी, प्रआ. प्रदीप शिन्दे सायबर सेल, आर. श्रीपालसिंह चन्द्रावत, अजीज खान, पंकज कुमावत,राहुल सोलंकी, म.आर. भावना चौधरी द्वारा की गई।