BIG BREAKING: ये क्या हो रहा नीमच में, घर के बाहर खेलते बच्चों पर इन्होंने डाली नजर, फिर झुंड बनाकर किया हमला, कई मासूम हुए जख्मी, तो परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, अब रहवासियों में पनप रहा आक्रोश, पढ़े खबर 

अब रहवासियों में पनप रहा आक्रोश, पढ़े खबर 

BIG BREAKING: ये क्या हो रहा नीमच में, घर के बाहर खेलते बच्चों पर इन्होंने डाली नजर, फिर झुंड बनाकर किया हमला, कई मासूम हुए जख्मी, तो परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, अब रहवासियों में पनप रहा आक्रोश, पढ़े खबर 

रिपोर्ट: पवन राव शिंदे

नीमच। शहर में दिनों दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर कुत्तों के झुंड ने शहर की एक कॉलोनी में खेल रहे मासूम बच्चों पर हमला कर दिया, और उन्हें बूरी तरह जख्मी कर दिया। डॉग बाइट से घायल बच्चों को परिजन शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। 

दरअसल, डॉग बाइट से जुड़ा यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार देर शाम का शहर के बगीचा नंबर 05 का है। यहां शाम होने के बाद कॉलोनी में बच्चे m खेल रहे थे। इसी बीच अचानक कुत्तों के झुंड ने बच्चों को घेर लिया, और उन पर हमला कर दिया। जिससे जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

आवारा कुत्तों द्वारा मचाएं गए इस आतंक में ग्रन्थ पिता कपिल शर्मा (09), परी पिता विक्की पोल (05) और निदा पिता अजहर खान (11) जख्मी हो गए। जिन्हें परिजन तत्काल शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, और यहां डॉक्टरों ने बच्चों का उपचार किया। 

आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों पर किए गए इस हमले के बाद रहवासियों में आक्रोश पनप रहा है, और सभी ने नगर पालिका के जिम्मेदारों से कुत्तों के इस बढ़ते आतंक को रोकने की मांग की है। साथ ही रहवासियों में आवारा कुत्तों पर कार्यवाही नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।