WOW ! नीमच मंडी में हुई वारदात पर बघाना पुलिस का खुलासा, लाखों का पोस्ता बरामद, एक पुरानी नपा, तो दूसरा ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, हिन्दी खबरवाला की खबर पर लग गई मुहर, पढ़े खबर

नीमच मंडी में हुई वारदात पर बघाना पुलिस का खुलासा, लाखों का पोस्ता बरामद, एक पुरानी नपा, तो दूसरा ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, हिन्दी खबरवाला की खबर पर लग गई मुहर, पढ़े खबर

WOW ! नीमच मंडी में हुई वारदात पर बघाना पुलिस का खुलासा, लाखों का पोस्ता बरामद, एक पुरानी नपा, तो दूसरा ग्राम कनेरा का आरोपी गिरफ्तार, हिन्दी खबरवाला की खबर पर लग गई मुहर, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में द्वारा चोरी एवं नकबजनी अपराधों को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने  पोस्तादाना चोरी मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं इनके कब्जे से चुराई गई मश्रुका सहित घटना में प्रयुक्त एक सवारी ऑटो बरामद भी बरामद कर लिया गया। ज्ञात हो कि हिन्दी खबरवाला ने इस नकबजनी के खुलासे को लेकर पहले ही खबर प्रकाशित की। जिस पर आज मुहर लग गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 17-18.03.2022 होली एवं धुलेण्डी कि दरम्यानी रात में मण्डी प्रांगण में बने गोदामों के ताले तोडक़र एवं दिवार में छेदकर लगभग 09 क्विंटल पोस्तादाना, सी.सी.टी.व्ही. केमरे आदी को अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर लिया गया था। बाद में पीडि़त की शिकायत पर अपराध क्रमांक-101/2022 धारा-457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध जांच में लिया गया था।

प्रकरण में लगातार पतारसी करते हुए आरोपी आरिफ पिता रईस निवासी पुरानी नगर पालिका नीमच तथा आसिफ पिता रईस निवासी ग्राम कनेरा जिला-चित्तौडग़ढ़ राजस्थान को गिर$फतार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 सवारी आटो तथा 04 क्विंटल 85  किलो पोस्तादाना किमती 582000 रू. का जप्त किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपीयों एवं शेष बचे मश्रुका कि तलाश कि जा रही है। 

उक्त कार्यवाही सउनि. तेजसिंह सिसौदिया, प्रआ. रामचन्द्र लिमझा, रफीक मेव, अनिलसिंह तोमर, आर. मनीष माली, अल्पेश बैरागी, अक्षय शर्मा, आर. चालक ओमप्रकाश के द्वारा की गई।