BIG NEWS : काल बनकर आई रहमत बस, और बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर युवक की मौत, नीमच सिटी पुलिस जुटी जांच में, ये घटना नीमच-मनासा रोड़ की, पढ़े खबर

काल बनकर आई रहमत बस

BIG NEWS : काल बनकर आई रहमत बस, और बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर युवक की मौत, नीमच सिटी पुलिस जुटी जांच में, ये घटना नीमच-मनासा रोड़ की, पढ़े खबर

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा के समीप लक्ष्मी मंगलवार वेयरहाउस के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने एंबलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नीमच-मनासा रोड़ पर रहमत बस ने बाइक सवार एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, फिर राहगिरों की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, उक्त मृतक धानुका फैक्ट्री में काम करता था, और पुलिस द्वारा फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों सहित परिजनों को सूचना दे दी गई है। जिनके आने के बाद मृतक का पीएम कराया जाएगा। वहीं सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है।