NEWS : सबका साथ-सबका विकास, ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में PM मोदी का सपना साकार, घर-घर पहुंचा पेयजल, तो रोजाना कचरा वाहन भी देता दस्तक, अब यहां सीसी रोड़ का निर्माण, पहले दिन से ही एक्टिव है सरपंच साहिबा, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

सबका साथ-सबका विकास

NEWS : सबका साथ-सबका विकास, ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में PM मोदी का सपना साकार, घर-घर पहुंचा पेयजल, तो रोजाना कचरा वाहन भी देता दस्तक, अब यहां सीसी रोड़ का निर्माण, पहले दिन से ही एक्टिव है सरपंच साहिबा, पढ़े आजाद मंसूरी की खबर

चीताखेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास मंत्र को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू जैन के शपथ ग्रहण से लेकर आज तक निरंतर ग्राम पंचायत में विकास दिखाई दे रही है। चीताखेड़ा में वर्षों से जिन परिवारों को नल से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा था। उन परिवारों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वप्रथम पेयजल व्यवस्था का सुधार करवाया, और अब पीने का पानी घर-घर पहुंच रहा है। घरों से निकलने वाला कचरा अब गन्दगी का रूप नहीं लेता, और स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह कचरा भी कचरा संग्रहण वाहन में जाता है। ग्राम पंचायत की यह सौगात भी जनता को मिली है। ऐसे में घर के निकलने वाला कचरा भी ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंचाकर नष्ट किया जा रहा है। 

ग्राम पंचायत के अंतर्गत लगने वाले मजरा गांव में निवासरत लोगों को बरसात के समय कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता था। जिसमें मुख्य रूप से माताजी का खेड़ा गांव में पुलिया निर्माण करवाया। मुख्य मार्ग भेरूलाल के मकान से डाडम चंद के मकान तक सीसी रोड़ का निर्माण करवाया। साथ ही पेयजल हेतु पानी की टंकी का निर्माण एवं पशुओं के लिए पशु खेर बनवाकर ग्रामीणों को सौगात दी। 

गेमेरपुरा में रामलाल के मकान से दशरथ के मकान तक 5 लाख 92 हजार की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कराया। चीताखेड़ा में वैवाहिक कार्यक्रम एवं धार्मिक आयोजन होने के चलते माता के मंदिर तक पहुंचने वाले भक्तों को फिसलन भरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता था। जसके चलते लंबे समय से धार्मिक स्थान शीतला माता मंदिर मार्ग के लिए सीसी रोड़ की मांग की जा रही थी। ऐसे में ग्राम पंचायत सरपंच ने प्रमुखता से 15वें वित्त आयोग से रईस मोहम्मद के मकान से मानक चौक तक सीसी निर्माण कार्य की मंजूरी दी, जो लगभग 6 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा। वार्ड क्रमांक- 01 में भी 3 लाख से बनने वाले सीसी रोड़ की मंजूरी दी। अब दोनों ही मार्गो पर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, ताकि आमजन को मूलभूत सुविधा मिल सके।