BIG NEWS : नीमच के इस मैदान में होगा कुश्ती का आयोजन, नीमच और मंदसौर सहित इन जिलों से पहुंचेंगे पहलवान, दिखाएंगे अपना दम-खम, किस दिन होगा कड़ा मुकाबला, पढ़े इस खबर में
नीमच के इस मैदान में होगा कुश्ती का आयोजन

नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वालटोली के तत्वाधान में होली के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 15 व 16 मार्च को दो दिवसीय नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ़ संयुक्त जिला वेट एवं केसरी कुश्ती का आयोजन लाल घाटी मैदान ग्वाल टोली पर होने जा रहा है।
उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में 0 से 25, 25 से 30, 30 से 35, 35 से 40, 40 से 45, 45 से 50, 50 से 55, 55 से 60, 60 के ऊपर वेट के प्रकार रहेंगे। उक्त आयोजन में भाग लेने वाले पहलवानों का वजन 15 मार्च 2025 को सुबह 9 से 12 तक श्री राधे कृष्ण मंदिर ग्वालटोली परिसर में होगा। सभी पहलवान समय का विशेष ध्यान रखें। उक्त जानकारी चंद्रवंशी ग्वाला समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप ग्वाल एवं प्रवक्ता रवि दीवान द्वारा दी गई।