BIG NEWS: रात में सो रहे पति-पत्नी के पहले की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, सूचना पर डीकैन पुलिस की महाराष्ट्र में दबिश, फरार ईनामी अक्षय बांछड़ा गिरफ्तार, पढ़े खबर

रात में सो रहे पति-पत्नी के पहले की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, सूचना पर डीकैन पुलिस की महाराष्ट्र में दबिश, फरार ईनामी अक्षय बांछड़ा गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS:  रात में सो रहे पति-पत्नी के पहले की मारपीट, फिर दिया लूट की वारदात को अंजाम, सूचना पर डीकैन पुलिस की महाराष्ट्र में दबिश, फरार ईनामी अक्षय बांछड़ा गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्दसिंह आजाद के नेतृत्व में डीकैन चौकी प्रभारी उनि. निलेश सोलंकी की टीम ने लूट के मामले में फरार को महाराष्ट्र से पकडऩे में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि विगत दिनांक 22 व 23 मार्च की रात्रि में ग्राम कुण्डला में अज्ञात बदमाशों द्वारा फरियादी के मकान में घुसकर कर फरियादी एवं उसकी पत्नि के साथ मारपीट करते हुए सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लूट कर ले गये थे। बाद में पीडि़त की शिकायत पर थाना रतनगढ़ पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 394, 450, 397 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। 

विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर से आरोपी रविन्द्र पिता नरेन्द्र कर्मावत बांछड़ा 19 साल एवं मनीष पिता रोशन कर्मावत बांछड़ा 21 साल निवासी ग्राम पिपलिया रुण्डी थाना मनासा को गिरफ्तार कर अपराध में आरोपीगणों की निशादेही से घटना में लूटा गया मश्रुका सोने व चांदी के आभूषणों एवं नगदी रुपये जप्त किए गए थे। 

वहीं प्रकरण में आरोपी राहुल पिता जगदीश बांछड़ा निवासी ग्राम चडौली थाना नीमच सिटी एवं अक्षय पिता मुकेश बांछड़ा निवासी ग्राम बर्डिया थाना मनासा फरार चल रहे थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ईनाम भी घोषित कर रखा था। इस बीच पुलिस टीम ने  अक्षय पिता मुकेश बाछड़ा निवासी बरडिय़ा थाना मनासा को आज दिनांक 27 मई को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। जिसे बाद में जावद न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायालय ने 30 मई तक पुलिस अभिरक्षा में भेजा।