NEWS- विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्यख्यान ,शांति और विकास के लिए युवा कौशल का महत्व,पढ़े खबर

विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्यख्यान ,

NEWS- विश्व युवा कौशल दिवस पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में व्यख्यान ,शांति और विकास के लिए युवा कौशल का महत्व,पढ़े खबर

जीरन- आज शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रभारी प्राचार्य प्रो.दिव्या खरारे के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया इस दिवस के अवसर पर प्राचार्या ने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस 2024 का विषय, "शांति और विकास के लिए युवा कौशल", शांति स्थापना और संघर्ष समाधान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।

आज दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जिनमें से कई युवा वर्ग को प्रभावित करती हैं।बेरोज़गारी और अल्परोज़गार से निपटने के लिए युवा कौशल विकास को बढ़ावा देता है। यह प्रशिक्षण और शिक्षा में निवेश को प्रोत्साहित करता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को कार्यबल में बेहतर ढंग से एकीकृत करना है इसी कड़ी में प्रो. रणजीत सिंह चंद्रावत ने बताया कि साल 2014 में, श्रीलंका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था जिसमें विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना की गई थी। इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 दिसंबर 2014 को मंजूरी दे दी, और इस दिन को हर साल 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया।विश्व युवा कौशल दिवस के जरिए, युवाओं को रोजगार हेतु आवश्यक कौशल प्राप्त करने के महत्व को उजागर किया जाता है।

विश्व युवा कौशल दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को यह समझाना कि आधुनिक दुनिया में रोजगार प्राप्त करने के लिए अनुकूल स्किल्स का महत्व बढ़ चुका है। यह दिन उन्हें यह बात समझाने का अवसर प्रदान करता है कि केवल पढ़ाई से ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और कौशलों के माध्यम से अग्रसर होना होगा इसी कड़ी मे बीए तृतीय वर्ष की छात्रा भावना धनगर ने बताया की तकनीक सहित अन्य सेक्टर में लगातार बदलाव से धीरे-धीरे आनुपातिक तौर पर रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं.

ज्यादातर सेक्टर में नौकरी देने वाली सरकारी-निजी एजेंसियों का कहना होता है कि हमें स्किल्ड लोग नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए आवश्यक है परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी फोकस किया जाए.इसी कार्यक्रम की शुरुवात टी.पी.ओ.डॉ सोनम घोटा के द्वारा की गई और आभार  डॉ रामधन मीणा  द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम मे समस्त छात्र छात्राएं और स्टाप सदस्य उपस्थित रहे| जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की