NEWS: दो साल बाद दिखा उत्साह, ढोल-ढमाकों की थाप पर थिरकी महिलाएं, निकली भव्य शोभायात्रा, रामपुरा में कुछ यूं मनाया गणगौर तीज पर्व, पढ़े रुपेश सारू की खबर
दो साल बाद दिखा उत्साह, ढोल-ढमाकों की थाप पर थिरकी महिलाएं, निकली भव्य शोभायात्रा, रामपुरा में कुछ यूं मनाया गणगौर तीज पर्व, पढ़े रुपेश सारू की खबर
नीमच। जिले के रामपुरा नगर में गणगौर का त्यौहार धुमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। यह दौर सुबह से शाम तक चलता दिखाई दिया, और मंदिरों में महिलाओं की एक के बाद एक भीड़ देखने को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में महिलाओं ने गणगौर तीज का पावन पर्व उत्साह, श्रध्दापूर्वक और धुमधाम से मनाया। गणगौर के चलते सोमवार सुबह से नगर के प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया, जो कि देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर गणगौर महिला मंडल द्वारा स्थानीय सूरज घाट कैशव मंदिर से भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः सूरज घाट पर पहुंची, और शोभायात्रा का समापन पूजा-अर्चना कर किया गया। जानकारी में सामने आया है कि भव्य शोभायात्रा के दौरान बैंड, ढोल-ढमाके की थाप पर महिलाएं थिरकती नजर आई, तो वहीं महिलाओं की विशेष वैशभूषा आकर्षण का कैंद्र रहीं।
गौरतबल है कि बीते दो वर्षो से लगातार देश, प्रदेश और जिले में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा था। जिसके चलते लॉक डाउन और जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी की गई थी, जिसमें जुलूस, जलसे, शादी समारोह में नियमित लोग सहित कई तरह की पाबंदिया थी। जिसके चलते गणगौर का पर्व भी नहीं मनाया जा रहा था। इसी कारण इस वर्ष महिलाओं द्वारा धुमधाम से इस पर्व को मनाया गया।