OMG ! चाय की चुस्की और खूंखार जानवर की आहट, मौके पर देखा, तो उड़े वनकर्मियों के भी होश, पैंथर की जोरदार दहाड़, और नीमच से उज्जैन तक मची खलबली, फिर रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत, मामला ग्राम बसेड़ीभाटी क्षेत्र का, खबर पढ़ने के साथ देखें ये EXCLUSIVE VIDEO
चाय की चुस्की और खूंखार जानवर की आहट, मौके पर देखा, तो उड़े वनकर्मियों के भी होश, पैंथर की जोरदार दहाड़, और नीमच से उज्जैन तक मची खलबली, फिर रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत, मामला ग्राम बसेड़ीभाटी क्षेत्र का, खबर पढ़ने के साथ देखें ये EXCLUSIVE VIDEO
नीमच। जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में बीते दिनों पैंथर की दहशत दिखाई दी। खुलेआम घूमता पैंथर खेत की फैंसींग में फस गया। जिसके बाद ग्रामीणों की जानकारी पर पहले जिला वन विभाग और फिर उज्जैन से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और पैंथर को बेहोश कर उसे बरामद किया गया। यह वाक्या नीमच जिले के ग्राम बसेड़ी भाटी क्षेत्र का बीते करीब 4 दिनों पहले का बताया जा रहा है।
दरअसल, बीते दिनों वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी रतनगढ़ जा रहे थे। बीच रास्ते में अधिकारी मोरवन डेम के समीप मौजूद एक दुकान पर चाय पीने रूके, उसी दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि खेत की तार फैंसिंग में कोई जानवर फस गया है। इस पर वन विभाग की टीम के सदस्यों ने गंभीरता दिखाई, और तुंरत मौके पर पहुंचे।
टीम के सदस्य जैसे ही फैंसिंग के समीप जाने लगे, तो उन्हें अचानक से जानवर की दहाड़ सुनाई दी। इसी से टीम को पता चल गया कि वह दहाड़ किसी और जानवर की नहीं, बल्कि पैंथर की है। जिसके बाद विभागीय टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना वन विभाग के आलाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही उज्जैन से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान पहले तारों में फसे पैंथर को बैहोश किया गया, और फिर उसे बाहर निकाला गया।
जिला वन विभाग और उज्जैन टीम के रेस्क्यू ऑपरेशन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हिन्दी खबरवाला तक पहुंची है। जिसमे साफतोर पर टीम द्वारा किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन और उनकी गंभीरता देखने को मिल रही है।
क्लिक करें, और देखें विडियों-