NEWS: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहां- सर्वे में अपात्र पाए गए लोगों की सूची की पुनः करें समीक्षा, पढ़े खबर
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न, प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहां- सर्वे में अपात्र पाए गए लोगों की सूची की पुनः करें समीक्षा, पढ़े खबर
नीमच। प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ठाकुर ने कलेक्टोरेट में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे सूची में अपात्र पाए गए लोगों की सूची की पुनः समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को दिए हैं। प्रभारी मंत्री एवं जिले के विधायक गणों ने इस संबंध में विभिन्न ग्रामों से प्राप्त शिकायतों को विधानसभावार सूचीबद्ध करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में मंत्री तथा विधायक गणों द्वारा पोर्टल पर तकनीकी कारणों से आपात्र एवं स्थानीय अमले की लापरवाही या अन्य वजह से अपात्र किए गए लोगों के आवेदनों की गहन जांच कर पात्र लोगों को नियमानुसार आवास का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा तय कर कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। बैठक में पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान नल जल योजनाओं के कार्यों से सड़कों के कटाव को पुनः मरम्मत के भी निर्देश दिए गए।
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत सरोवर तथा पुष्कर समृद्धि योजना जल संग्रहण तथा उसमें जन भागीदारी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम करने हेतु प्रभारी मंत्री ने कहा। प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा वृक्षारोपण में छोटे-छोटे पौधे लगाए जाने से पौधों को बचाए जाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं होने के कारण ऐसे पौधे जिन के अधिक संरक्षण की आवश्यकता नहीं होती 2 से 3 वर्ष की आयु के पौधे लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि अभियान में लगाए गए सभी वृक्ष संरक्षित किए जा सके।
बैठक में मंत्री सखलेचा, विधायक अनिरुद्ध मारू, दिलीप सिंह परिहार जिला पंचायत प्रधान अवंतिका मेहर सिंह जाट ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा एडीएम सुश्री नेहा मीना जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहें।