BREAKING: शहर के चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस चौकन्ना, अगर की ये गलती, तो भुगतना होगा जुर्माना, आप भी हो जाए सावधान...!, पढ़े ये खबर
शहर के चप्पे-चप्पे पर यातायात पुलिस चौकन्ना, अगर की ये गलती, तो भुगतना होगा जुर्माना, आप भी हो जाए सावधान...!, पढ़े ये खबर
नीमच। शनिवार को थाना यातायात द्वारा प्रतिबंधित वाहनों की रोकथाम को लेकर चलाई गई चालानी कार्यवाही के तहत दो मोबाईल नीमच शहर में बस स्टैण्ड से स्पेंटा पेट्रोल पंप एवं स्पेंटा पेट्रोल पंप से कनावटी तक चलाई गई।
जिसमें रोड के किनारे खडे ट्रकों मिनी ट्रकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 14 चालान बनाकर समन शुल्क राशि 25 हजार रूपये वसूल किये गये। वहीं अन्य वाहनों के 09 चालान बनाकर 3500 सौ रूपयों का समन शुल्क वसूल किया गया।
इस प्रकार कुल चालान 23 चालान समन शुल्क राशि 28,500/- रूपये वसूल किये गये। चालकों को प्रतिबंधित क्षेत्र में अपना वाहन प्रवेश नहीं करने हेतु समझाईश दी गई । उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। ट्रांसपोर्ट व्यवसायों से अनुरोध है की वे अपने वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्र में ना लेकर आये।