BIG NEWS : सीटू के बैनर तले ये लोग पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन, फैक्ट्री चालू करने, मजदूरों का बकाया वेतन दिलाने, और इनकी जमीन लौटने की उठी मांग, क्या फिर गरमाया सीसीआई मामला, पढ़े खबर
सीटू के बैनर तले ये लोग पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

नीमच। आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को जारी एक प्रेस नोट में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर, जिला इंटक काउंसिल के अध्यक्ष भगत वर्मा, सीमेंट श्रमिक संघ के निर्भय राम चौहान, सीमेंट मजदूर यूनियन के मुकेश नागदा, भारत की जनवादी नौजवान सभा के कृपाल सिंह मंडलोई ने बताया कि सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया की नयागांव सीसीआई फैक्ट्री को सरकारी क्षेत्र में चालू करने, मजदूरों का बकाया वेतन दिलवाने और किसाने की जमीन वापस लौटने हेतु एक ज्ञापन मजदूर किसान कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तलेआज एचडी कुमार स्वामी केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं भारी उद्योग को संबोधित करते हुए स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर ममता खेड़े को सोंपा।
उसके पूर्व उपस्थित सभी मजदूर किसान रैली बनाकर नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में लिखा कि सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की एक फैक्ट्री नयागांव में स्थित है। जो कि 1999 से बंद है। इस फैक्ट्री के पास 3000 (560 हैकटेयर) बीघा से अधिक क्षेत्र में फैली हुई लाइमस्टोन की खदान है, और प्रचुर मात्रा में पानी तथा जावद रोड रेलवे स्टेशन से दूरी केवल दो-तीन किलोमीटर है। सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के नई दिल्ली स्थित कार्पोरेट कार्यालय द्वारा उक्त सीमेंट प्लांट को स्क्रैप बनाकर बेचे की कार्रवाई 8 फरवरी 2025 से प्रारंभ की गई थी जो की 5 मार्च 2025को संपन्न की जाना थी।
आज दिनांक तक सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है कि नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हुई या नहीं। एशिया का सबसे उच्च गुणवत्ता वाला लाइमस्टोन इस फैक्ट्री के पास है एवं पानी की प्रचुर मात्रा भी उपलब्ध है। लगभग चार लाख टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता के इस संयंत्र की विस्तारित क्षमता 10 लाख टन प्रतिवर्ष की जा सकती थी। तमाम सुविधाजनक स्थिति होने के बावजूद इस संयंत्र को केंद्र की विभिन्न सरकारों द्वारा अभी तक चालू नहीं किया जाना आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता के अधिकार का हनन करने वाला भी है। जबकि आसपास के क्षेत्र में निजी संयंत्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। क्षेत्र के रहवासी, लगातार बंद होने से अभी तक विभिन्न जनप्रतिनिधियों व अन्य माध्यम से इस संयंत्र को चालू करने की मांग करते आ रहे हैं।
इधर क्षेत्र के रहवासियों में यह आशंका भी प्रबल रूप से उत्पन्न हो गई है कि इस संयंत्र को स्क्रेप बनाकर बेचने के पश्चात इसकी खदान, संयंत्र की जमीन एवं अन्य संपत्तियां को निजी क्षेत्र के सीमेंट संयंत्र को बेच दिया जाएगा। सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया और सरकार की ऐसी किसी भी मंशा का हम क्षेत्रवासी घोर विरोध करते हैं। ज्ञात रहे 2014 में ही नई सरकार बनने के बाद सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया के राजपत्रित अधिकारियों के संगठन द्वारा इस संयंत्र सहित अन्य संयंत्रों को चालू करने के बारे में भी एक पत्र समस्त तथ्यों और तर्को सहित तत्कालीन भारी उद्योग मंत्री को लिखा गया था। जिसमें बताया गया था कि इस संयंत्र को चलाना देश के लिए पूर्णतः हितकारी होगा।
अतः महोदय हम सभी फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी नयागांव और नीमच के रहवासी तथा विभिन्न श्रम संगठनों के सदस्यों की मांग है कि, सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के उपक्रम सीसीआई नयागांव नीमच मध्य प्रदेश को सार्वजनिक क्षेत्र में ही शीघ्र चलाया जाए और इस हेतु भारत सरकार द्वारा एक उचित राशि स्वीकृत की जाए, माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खंड पीठ के 8 अप्रैल 2025 के आदेश के अनुसार अविलंब सीसीआई नयागांव फैक्ट्री नीमच की संपत्ति कुर्क की जाकर मजदूरों के बकाया वेतन दिलवाया जाए।
चुंकि माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में इस संयंत्र की क्लोजर प्रक्रिया को चुनौती देते हुए एक केस चल रहा है तथा इसी तरह सेंट्रल गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल जबलपुर में भी सुरक्षा श्रमिकों के संबंध में एक केस चल रहा है। इन दोनों न्यायालय से निर्णय आ जाने तक इस प्रक्रिया को रोका जाए। यहां यह भी बात संज्ञान में लाने में आती है कि इन दोनों अदालतों से संयंत्र के स्क्रैप की नीलामी हेतु कोई अनुमति नहीं ली गई है।
सीमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के इस नयागांव संयंत्र को चलाने हेतु क्षेत्र के कई किसानों ने अपनी कृषि भूमि दी है । किसानों को वह कृषि भूमि वापस लौटाईजाए5.सीसीआई नयागांव जिला नीमच के पानी के स्रोतों का इस्तेमाल किसी निजी उद्योगपति को नहीं करने दिया जाए। अगर इस प्रकार की कोई अनुमति दी गई है तो उसे तुरंत निरस्त किया जाए। ज्ञापन का वाचन कामरेड किशोर जवेरिया ने किया।
इस अवसर पर नया गांव के पार्षद पवन दास बैरागी, भंवरी बाई, सुनील शर्मा ,शोभाराम धाकड़, मोतीलाल, मुकेश नागदा, तुलसीराम खारोल, हिमांशु निर्माण, मोतीलाल, कैलाश सोनी, श्यामलाल सरसवाल, रतन सिंह हाडा, गोपाल सिंह, बालमुकुंद, रियाज खान, कुंदन बैरागी, लाखन सिंह, लोकेंद्र सिंह, राधेश्याम खारोल, शिवलाल सहित सैकड़ो मजदूर किसान एवं नयागांव के रहवासी उपस्थित थे। बाद में कलेक्टर कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर परिसर में तय किया गया कि आगे की कार्रवाई में "सीसीआई चलाओ श्रमिकों को न्याय दिलाओ रोजगार दिलाओ भविष्य बचाओ" अभियान चलाया जाएगा एवं 1 मई 2025 को नयागांव में प्रदर्शन किया जाएगा।