BIG NEWS : नीमच नगर पालिका वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न,कोनसे वार्ड आरक्षित तो कोनसे अनारक्षित,देखे हमारी इस सूचि में,पढ़े ये खबर

नीमच नगर पालिका वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न,कोनसे वार्ड आरक्षित तो कोनसे अनारक्षित,देखे हमारी इस सूचि में,

BIG NEWS : नीमच नगर पालिका वार्ड आरक्षण प्रक्रिया संपन्न,कोनसे वार्ड आरक्षित तो कोनसे अनारक्षित,देखे हमारी इस सूचि में,पढ़े ये खबर

नीमच - निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर आज नीमच के कलेक्ट्रेट कार्यालय में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया आज सुबह ११ बजे से चालू है जिसमे सबसे पहले नीमच नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो के आरक्षणों की प्रक्रिया संपन्न की गई जिसके बाद एक घंटे का समय भी दावे आपत्तियों के लिए दिया गया था,जो लिस्ट हमारे सामने आयी है वो हम प्रकाशित कर रहे है,

नगर पालिका नीमच  के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही एडीएम सुश्री नेहा मीना एसडीएम डॉ ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग सीएमओ सीपी राय एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न की गई।

देखे ये सूचि .....