BIG NEWS : गांव में चोरी करते पकड़ाया युवक, तो ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल, पर पुष्टि अभी बाकी, ये घटना मनासा थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
गांव में चोरी करते पकड़ाया युवक

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। चोरी करते पकड़े जाने पर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और यह घटना नीमच जिले के किरपुरिया गांव की बताई जा रही है। हालांकि वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, सोमवार और मंगलवार की रात मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम किरपुरिया में एक घर में चोरी करते हुए गांव के लोगों को एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके हाथ बांधकर जमकर पिटाई की।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उक्त व्यक्ति के शर्ट भी उतार कर पिटाई की। मनासा थाना प्रभारी शिव कुमार रघुवंशी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई, और ना ही मारपीट या चोरी का मामला थाने पर आया है। अगर यह वीडियो मनासा थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है, तो पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।