NEWS : भंवरासा-जेतपुरा सड़क मार्ग का भूमिपूजन सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- भाजपा सरकार दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से कर रही विकास, पढ़े खबर

भंवरासा-जेतपुरा सड़क मार्ग का भूमिपूजन सम्पन्न

NEWS : भंवरासा-जेतपुरा सड़क मार्ग का भूमिपूजन सम्पन्न, विधायक परिहार बोले- भाजपा सरकार दिन दोगुनी रात चौगुनी गति से कर रही विकास, पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास के काम दिन दुनी रात चौगुनी गति से किए जा रहे हैं। 2600 रू. क्विंटल में गेहूं खरीद रहे हैं, नीमच मेडिकल कॉलेज में 550 सीटें बढाई जा रही है, नर्सिंग कॉलेज भी बनेगा, नीमच से हवाई सेवाएं जल्द ही प्रारंभ होगी, नीमच से डूंगलावदा फोरलेन निर्माण प्रारंभ हो गया है, तहसील स्तर पर बडे स्टेडियमों का निर्माण होगा। 

उक्त बात विधायक दिलीपसिंह परिहार ने 1 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से कुशा भाऊ ठाकरे मंडल में बनने वाले भंवरासा-जेतपुरा सडक मार्ग के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए कही। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, मेहरसिंह जाट, मंडल अध्यक्ष किशोरदास बैरागी, मदन गुर्जर, उप सरपंच सुरेंद्रसिंह तोमर, जगदीश परमार, सुरेंदसिंह चौहान, डॉ.नरेंद्र शर्मा, ग़ुड़ू जाट, राजू चौहान, बमोरा सरपंच दिलीपसिंह चौहान, निलेश पाटीदार, ग्राम पंचायत भंवरासा के ग्रामवासी, मंडल पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।