WOW ! भोपाल में उच्च शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, नीमच के जाजू कॉलेज की हुई सराहना, इस माध्यम से नवाचार भी, क्या बोले जनभागीदारी अध्यक्ष बाफना, पढ़े ये खबर

भोपाल में उच्च शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, नीमच के जाजू कॉलेज की हुई सराहना, इस माध्यम से नवाचार भी, क्या बोले जनभागीदारी अध्यक्ष बाफना, पढ़े ये खबर

WOW ! भोपाल में उच्च शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, नीमच के जाजू कॉलेज की हुई सराहना, इस माध्यम से नवाचार भी, क्या बोले जनभागीदारी अध्यक्ष बाफना, पढ़े ये खबर

नीमच। भोपाल में जनभागीदारी अध्यक्ष एवं प्राचायों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें कर्मवीर शर्मा, आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. राकेश श्रीवास्तव एवं डॉ. धीरेन्द्र शुक्ला, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा ने जनभागीदारी के गठन, संरचना एवं कार्यप्रणाली संबंधित राजपत्र, प्रपत्र वित्तीय अधिकार आदि के बारे विस्तार से प्रशिक्षण दिया। जाजू कॉलेज द्वारा किये गये कार्यों से प्रभावित होकर टी ब्रेक के पश्चात यहां की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय बाफना को अपनी बात कहने एवं अपनी योजनाएं बताने का मौका दिया गया। 

मध्य प्रदेश के 157 महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं जनभागीदारी अध्यक्ष की उपस्थिति में केवल जाजू कॉलेज के अध्यक्ष बाफना को अपनी कार्यप्रणाली बताने के लिये मौका देना ही अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। दिये गये मौके का पूर्ण उपयोग करते हुए विजय बाफना ने मात्र तीन माह के अपने कार्यकाल में हुए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया। 

गौरतलब है कि, नवम्बर 2022 में शासन द्वारा विजय बाफना को जाजू कॉलेज की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फिर 2 दिसम्बर 2022 को कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व ही बाफना ने विधायक दिलीप सिंह परिहार से मार्गदर्शन एवं प्रेरणा लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ से परिचय कर आपसी समन्वय से योजनाएं बनाना एवं उन्हें मूर्तरूप देना आरम्भ कर दिया। इन तीन माह के कार्यकाल में विधायक की प्रेरणा एवं अध्यक्ष के सक्रिय प्रयासों से महाविद्यालय के खेल मैदान के आवंटन का प्रस्ताव नगर पालिका परिषद में पारित हो गया।

विधायक की प्रेरणा से विजय बाफना ने जनभागीदारी समिति में शहर के गणमान्य नागरिकों से दान का आह्वान किया एवं 11 हजार एवं 5 हजार 100 प्रतिवर्ष प्राप्त करने हेतु सदस्य बनाए। इस हेतु कुछ ने 51 हजार व 21 हजार की राशि भी दान दी। इस राशि से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं संचालित की जा रही है और आगे भी की जाती रहेगी। छात्राओं के स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य परीक्षण कर कार्ड बनाया गया है और चिकित्सकों को आमंत्रित कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा।

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु ब्यूटी एण्ड वेलनेस, जैविक खेती, टेली प्रशिक्षण एवं रंगाई-छपाई की कार्यशालाओं का आयोजन किया गया एवं निरन्तर ऐसी कार्यशालाएं आयोजित होती रहेगी। छात्राओं के सशक्तिकरण हेतु जूड़ों कक्षाएं संचालित की गई। गाँव के खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराया गया एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया गया। आगामी योजना है कि शहर के प्रतिष्ठित दानदाताओं से दान राशि प्राप्त कर निर्धन छात्र सहायता निधि से छात्राओं को प्रवेश शुल्क में सहायता दी जायेगी।

उपर्युक्त सभी नवाचारयुक्त कार्यों से उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने जाजू कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष और प्राचार्य के आपसी समन्वय की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अन्य महाविद्यालयों को इसी प्रकार कार्य करने की प्रेरणा दी।