BIG NEWS : गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा, ए. यूनियन का फायनल में प्रवेश, अब अंतिम मुकाबला इन टीमों के बीच, 26 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह भी, ये दिग्गज नेता करेंगे शिरकत, पढ़े खबर
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा

नीमच। नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 24 जनवरी को स्पर्धा का अंतिम सेमी फायनल मैच ग्वाल टोली व ए. यूनियन के बीच खेला गया। कशमकश भरे इस मैच में ए.यूनियन ने 5-0 से विजयश्री हांसिल कर फायनल में प्रवेश किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि मैच में अतिथि के रूप में नमो ग्रुप के प्रदेशा अघ्यक्ष रोशन वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना जायसवाल, भाजपा नेत्री हेमलता धाकड़, भाजपा अजा मोर्च जिलाध्यक्ष रवि गोयल ने उपस्थित होकर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया।
अपने उद्बोधन में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि, नगर पालिका द्वारा खिलाड़ियों कि प्रतिभा को निखारने के लिए यह स्पर्धा कराई जाति है। वरिष्ट फुटबाल खिलाडी नये खिलाड़ियों को तेयार करे ताकी फूटबाल के क्षेत्र में नीमच का नाम देशभर में मशहूर है। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा व पप्पू मंगल ने किया। आभार पार्षद रामचन्द्र धनगर ने व्यक्त किया। मैच के दौरान नपा पार्षद प्रतिनिधि साबीर मसुदी, हुसैन कारपेन्टर, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी डॉ. आसिफ खान, भागीरथ अहीर, प्रेम कलोशिया, सलीम बाबा, शंकर रामनानी, राजू वोरा सहित वरिष्ठ फुटबाल खिलाडी एवं बड़ी संख्या में फुटबाल प्रेमी उपस्थित हुए। मैच में निर्णायक के रूप में अ. हमीद, मो. रईस, मोहम्मद रफीक हाशमी, मो. रफीक रफफू ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
फायनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण समारोह 26 जनवरी को-
गणतंत्र दिवस फुटबाल स्पर्धा का फायनल मुकाबला 26 जनवरी को दोपहर 3 बजे एनएफए व ए.यूनीयन के बिच होगा एवं स्पर्धा का समापन फायनल मुकाबले के पश्चात् पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।
फायनल मैच व पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, जिला कलेक्टर हिमान्शु चन्द्रा, जिला पुलिस अधीक्षक अंकीत जयसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल सीआरपीएफ डीआईजी एस.एल.सी. खुप, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, समाजसेवी संतोष चौपड़ा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराजसिंह चौरड़िया, करण सिंह परमाल, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष दारासिंह यादव, मोहन सिंह राणावत उपस्थित रहेंगे।
नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने समस्त पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण व फुटबाल प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।