OMG ! बाड़े में खेल रहा बालक हुआ गायब, परिजनों ने तलाशा, तो मिला इस जगह, तत्काल लेकर पहुंचे अस्पताल, पर हो गई अकाल मौत, परिवार में मातम, घटना कुकडेश्वर थाना क्षेत्र की, पढ़े खबर
बाड़े में खेल रहा बालक हुआ गायब

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। कुकडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सुवासरा बुजुर्ग में दोपहर 12 बजे करीब 3 वर्षीय एक मासूम बालक की पानी से भरी सीमेंट की टंकी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मनासा शासकीय अस्पताल से मिली के जानकारी, अनुसार दोपहर 12 बजे करीब कालू पिता मुकेश भील अपने बाड़े में खेल रहा था। तभी अचानक पानी से भरी हुई सीमेंट टंकी में जा गिरा। परिजन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उसे टंकी से निकाल तत्काल समय रहते बालक को उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। फिर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।