NEWS: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे रतनगढ़, तीन शोकाकुल परिवारों के यहां पहुंच दी सात्वना, पढ़े खबर
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे रतनगढ़, तीन शोकाकुल परिवारों के यहां पहुंच दी सात्वना, पढ़े खबर
रतनगढ़। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा ने रतनगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता व मिशाबंदी नंदरामदास बेरागी के परिवार व रतन दास व डाडम दास की माता जी के देहावसान एवं पवन कारपेंटर व दीपक कारपेंटर के पिताजी की आकस्मिक मृत्यु होने पर और डाडमचंद प्रजापत की पत्नी का देहावसान होने पर शोकाकुल परिवारों को रतनगढ़ में सांत्वना देने पहुंचे।
जहां उन्होंने मृत आत्माओ की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार को यह वज्र पात सहन करने की शक्ति प्रदान करें यह भी कामना की। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंदड़ा, पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष कचरूलाल गुर्जर, शिवनंदन छिपा, केशव चारण, जोगेंद्र चारण, जगदीश धाकड़ मंसूरी, नेमीचंद चारण, सुरेश राठौर, करणसिंह राजपूत, चिंटू अग्रवाल आदी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।