NEWS: ग्वालियर में 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता, स्कूल गेम्स में ऐतिहासिक सफलता, नीमच के 11 तैराकों ने इतने मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर

ग्वालियर में 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता

NEWS: ग्वालियर में 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता, स्कूल गेम्स में ऐतिहासिक सफलता, नीमच के 11 तैराकों ने इतने मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर

नीमच। 67 वीं राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता ग्वालियर में आज अंतिम दिन तक नीमच स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के 11 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 8 गोल्ड सहित 33 मैडल जीत शानदार प्रदर्शन किया। 

तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि, कई मायनो मे यह प्रतियोगिता कामयाब रही। जैसे टीम भावना का एक वाकिया सहरनीय और प्रशंसनीय रहा तो त्याग, समर्पण, परस्पर सहयोग, स्नेह और मित्रता का जो वातावरण देखने को मिला वह अदभुत रहा। आज इस तरह की बाते खेलो तक ही सिमित रह गई। नगर पालिका कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, रोहित अहीर एवं अभिषेक अहीर द्वारा तैयार।

मैडल पर इन्होंने जमाया कब्जा- 

सिद्धांत सिंह जादोंन 3 गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रांज, वनिष्का चतुर्वेदी 2 गोल्ड  2 सिल्वर 1 ब्रांज, आद्रिका कविश्वर् 2 गोल्ड 1 सिल्वर, स्तुती अग्रवाल 1  गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रांज, नाज़िया खान 1 सिल्वर 2 ब्रांज, सुनिधि वालूजकर 2 सिल्वर 1 ब्रांज, पृथ्वीराज सिंह हरोड़ 1 सिल्वर 1 ब्रांज, आरव शर्मा 1 सिल्वर 1 ब्रांज, आयुष शर्मा 1 सिल्वर 1 ब्रांज, अंजनी सिंह सेमुअल 1 सिल्वर 1 ब्रांज, प्रथा हरोड़  2 ब्रांज एवं  कुलदीप पाटीदार के अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।

स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब मोटिवेटर राकेश कोठारी, नितेश शर्मा ने खिलाड़ियों को इस कामयाबी के जश्न को सिमित कर अगली प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने की सलाह दी। अगली प्रतियोगिता सीबीएसई वेस्ट जोन चेम्पियनशिप भोपाल जो की 15 से 19 ओक्टुम्बर में होना है। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, पैफी नीमच चेप्टर धीरेन्द्र गेहलोत, विशाल शर्मा ने सभी खिलाड़ियों की विशाल जीत पर प्रसंशा की।