BIG NEWS : आज नागपंचमी का दिन,ओर मल्हारगढ़ में फैली बेबी कोबरा की सनसनी,एक ही घर में मिले एक के बाद एक सपोले,फिर यु किया रेस्क्यू,पढ़े ये खबर
आज नागपंचमी का दिन,ओर मल्हारगढ़ में फैली बेबी कोबरा की सनसनी,एक ही घर में मिले एक के बाद एक सपोले

रिपोर्ट - नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी: मंगलवार सुबह 9 बजे महू-नीमच हाईवे स्थित मल्हारगढ़ कस्बे में एक रहवासी मकान से 14 बेबी कोबरा सांप निकलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार यह घटना गोपाल राठौर हलवाई के घर की है जहाँ अचानक छोटे-छोटे कोबरा दिखाई दिए।
सूचना पर पहुँचे सर्प मित्र सरफराज खान ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी बेबी कोबरा को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली बार है जब एक साथ इतने सांप एक ही घर से निकले हैं। गनीमत रही कि समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।