BIG NEWS : महू नीमच रोड पर सरपट दौड़ती कार एक्सेंट,पर पुलिस थी मुश्तैद,ऐसे धरदबोचा तस्कर जस्सा और विक्रम को,अब खंगाला जा रहा नेटवर्क को,पढ़े ये खबर
महू नीमच रोड पर सरपट दौड़ती कार एक्सेंट,पर पुलिस थी मुश्तैद,ऐसे धरदबोचा तस्कर जस्सा और विक्रम को,अब खंगाल जा रहा नेटवर्क को,पड़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी: मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई महू-नीमच हाईवे स्थित मल्हारगढ़ कृषि मंडी के पास की गई।
पुलिस ने मौके से हुंडई एक्सेंट कार (नं. DL-1-CAC-7518) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ,जस्सा राम, पिता पुखाराम मेघवाल, उम्र 24 वर्ष, निवासी काकानी, थाना लूणी, जिला जोधपुर, विक्रम, पिता कन्हैयालाल मेघवाल, उम्र 19 वर्ष, निवासी डोडी कला, थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच में जुटी हुई है।