BIG BREAKING: नशे के खिलाफ नारायणगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डोडाचूरा की तस्करी करते नीमच में पदस्थ आरक्षक को पकड़ा, पूछताछ शुरू, पढ़े खबर

पूछताछ शुरू, पढ़े खबर

BIG BREAKING: नशे के खिलाफ नारायणगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डोडाचूरा की तस्करी करते नीमच में पदस्थ आरक्षक को पकड़ा, पूछताछ शुरू, पढ़े खबर

रिपोर्ट: नरेंद्र राठौड़

मंदसौर। जिले के नारायणगढ़ थाना अंतर्गत बूढ़ा चौकी पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस की इस कार्यवाही में बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है कि, कार्यवाही ने पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है। उसका नाम राजेंद्र सिंह है, और ये राजेंद्र कोई आम व्यक्ति नहीं है, बल्कि नीमच जिले में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक है, जो फिलहाल पुलिस लाइन नीमच में पदस्थ है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में पुलिसकर्मी की संलिप्तता ने सभी को हैरत में डाल दिया है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिंह के साथ ही एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।  

नारायणगढ़ पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह से पूछताछ कर रही है। जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह डोडाचूरा कहां से लेकर आया और इसे कहां पहुंचाने वाला था।