BIG NEWS : मेवाड़ यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग, NSUI और युथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दी ये बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर

मेवाड़ यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग

BIG NEWS : मेवाड़ यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द करने की मांग, NSUI और युथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दी ये बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष मालानी 
 
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कथित फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर एनएसयूआई और युथ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करने और विद्यार्थियों की फीस लौटाने की मांग की गई।

यह विरोध पीसीसी सदस्य प्रमोद सिंह सिसोदिया के निर्देश पर किया गया, जिसमें युथ कांग्रेस प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ और एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजय सेन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। उनका आरोप है कि मेवाड़ विश्वविद्यालय ने परीक्षा के बिना ही पैसे लेकर डिग्रियां जारी की हैं, जिससे न केवल शिक्षा की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।

इस दौरान कई युवा नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व एनएसयूआई प्रदेश सचिव मुकेश धाकड़, पूर्व जिला महासचिव यशप्रताप सिंह झाला, युथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राम रतन गाडरी, चक्षु शर्मा, अविनाश आचार्य, युवराज सिंह चौहान, रजा शेख़, महेश धनगर और लेहरू गाडरी प्रमुख रूप से शामिल रहे। युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

ज्ञापन के ज़रिए उठाई तीन प्रमुख मांगें- 

- मेवाड़ यूनिवर्सिटी की तत्काल मान्यता रद्द की जाए।
- सभी पीड़ित विद्यार्थियों को उनकी फीस तत्काल लौटाई जाए।
- पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।