BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल,तो समाजसेवी हिमांशु माहेश्वरी का यु आया तंज सामने,सत्ताधारियो की जगह विपक्षियों से की ये अपील,जो सबको रही चौका,क्या है माजरा पढ़े ये खबर
चित्तौड़गढ़ नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल,तो समाजसेवी हिमांशु माहेश्वरी का यु आया तंज सामने,सत्ताधारियो की जगह विपक्षियों से की ये अपील

चित्तौड़गढ़। नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल है—यह बात अब किसी रहस्य से कम नहीं, बल्कि एक सार्वजनिक सच्चाई बन चुकी है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने आमजन में निराशा भर दी है। ऐसे में अब उम्मीद वहां से की जा रही है, जहां से शायद किसी को उम्मीद नहीं थी।
चित्तौड़गढ़ के समाजसेवी हिमांशु माहेश्वरी ने हाल ही में एक तंज़पूर्ण वीडियो जारी कर इस मुद्दे को राष्ट्रीय राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में लाने का प्रयास किया है। वीडियो में माहेश्वरी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के नेता उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे विपक्षी नेताओं से चित्तौड़गढ़ की सफाई व्यवस्था सुधरवाने की ‘गुहार’ लगाते नजर आते हैं।
वीडियो के माध्यम से उन्होंने शहर की कई ऐसी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं, जहां वर्षों से सफाई नहीं हुई। उनका दावा है कि नगर परिषद और जिम्मेदार अधिकारी इन स्थानों की दशा से या तो बेखबर हैं या फिर जानबूझकर नजरें फेरे हुए हैं।
हिमांशु माहेश्वरी का कहना है कि उनका मकसद किसी राजनीतिक दल या नेता को निशाना बनाना नहीं है। “विपक्षी नेताओं का नाम प्रतीकात्मक रूप से लिया गया है, ताकि कम से कम कहीं से तो सुनवाई हो,” उन्होंने स्पष्ट किया। वे सिर्फ यह चाहते हैं कि चित्तौड़गढ़ की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता पर लिया जाए और जिम्मेदार तंत्र इस पर कार्रवाई करे।
प्रशासनिक निष्क्रियता से उपजी यह वीडियो अपील अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सवाल यह है कि क्या यह प्रतीकात्मक गुहार किसी जिम्मेदार मंच तक पहुंचेगी या फिर शहर की गलियों की तरह यह आवाज़ भी अनसुनी रह जाएगी?
फिलहाल इतना तय है कि चित्तौड़गढ़ की आवाज़ अब सिर्फ नगर परिषद तक सीमित नहीं, बल्कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।