BIG NEWS: उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी, और चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लक्जरी कार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ, नीमच जिले के चार तस्कर भी गिरफ्तार, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर
नीमच जिले के चार तस्कर भी गिरफ्तार, खाकी को ऐसे मिली सफलता, पढ़े खबर

चित्तौड़गढ़। जिले की सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 40 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। तस्करी में प्रयुक्त रेनॉल्ट क्विड कार और एस्कोर्ट कर रही वोक्सवेगन वेंटो कार को जब्त करते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस ने बोजुंदा पुलिया, उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध वोक्सवेगन वेंटो कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोका और तलाशी शुरू की। उसी दौरान पीछे से आ रही रेनॉल्ट क्विड कार के चालक ने पुलिस को देखकर यू-टर्न लेने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे भी पीछा कर पकड़ा।
तलाशी में क्विड कार से तीन कट्टों में 40 किलो 340 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर एमपी के नीमच जिले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मादक पदार्थ कहां से लाया गया था और इसकी डिलीवरी कहां होनी थी।
यह आरोपी गिरफ्तार-
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने संजयदास बैरागी निवासी रायसिंगपुरा मनासा, ललित बैरागी गोटा पिपलिया कुकड़ेश्वर, अजय गुर्जर खेड़ी मनासा और भवानीशंकर बैरागी गोटा पिपलिया कुकड़ेश्वर को गिरफ्तार किया है।