NEWS: जागरूकता अभियान, छात्राओं ने बनाई रंगोली, मतदाताओं को दिया ये संदेश, जीरन CMO ने नगरवासियों ने की ये अपील, पढ़े खबर
जागरूकता अभियान

जीरन। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नंदलाल प्रजापति द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एवं स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिसके तहत आज दिनांक 13.10.2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा रंगोली बनाई जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य स्कूल स्टाफ एवं नगर परिषद जीरन की सामुदायिक संगठीका आदि उपस्थित थे अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सभी नगर वासियों से अपील की गई की आने वाली 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करें!!