BIG NEWS : नीमच महू हाइवे पर एक और हादसा,अज्ञात वहां ने पति पत्नी को लिया अपनी चपेट में,हालत गंभीर,पहुंचाया गया जिला अस्पताल मंदसौर ,पढ़े ये खबर

नीमच महू हाइवे पर एक और हादसा,अज्ञात वहां ने पति पत्नी को लिया अपनी चपेट में,हालत गंभीर,पहुंचाया गया जिला अस्पताल मंदसौर

BIG NEWS : नीमच महू हाइवे पर एक और हादसा,अज्ञात वहां ने पति पत्नी को लिया अपनी चपेट में,हालत गंभीर,पहुंचाया गया जिला अस्पताल मंदसौर ,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 
पिपलियामंडी: मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह पिता दलपत सिंह (31) एवं उनकी पत्नी मीना कंवर ( 30) निवासी सुठोद तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए,

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी गांव से पिपलियामंडी की ओर मोटरसाइकिल Mp 14 MX 1022 से आ रहे थे, तभी पीछे से तेज गति में आए अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं और वह गर्भवती भी हैं जिससे वो एमरजेंसी में भर्ती है स्थिति और अधिक चिंताजनक हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिपलियामंडी टोल एंबुलेंस टीम जिसमें पैरामेडिकल जुझार सिंह शक्तावत, हेल्पर दिनेश बागड़ी एवं पायलट मुकेश मालवीय ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और जिला अस्पताल मंदसौर पहुँचाया जहाँ दोनों का उपचार जारी है।