BIG NEWS : मनासा तहसील के बरथून की बंजारा बस्ती,जहा के हाल बड़े बेहाल,कीचड़ और गंदे पानी ने जीना किया दूभर,सरपंच सचिव भी नहीं सुनते,ग्रामीणों की कोई सुध लेने को तैयार नहीं,पर अब होगा ये,पढ़े ये खबर
मनासा तहसील के बरथून की बंजारा बस्ती,जहा के हाल बड़े बेहाल,कीचड़ और गंदे पानी ने जीना किया दूभर,सरपंच सचिव भी नहीं सुनते,

रिपोर्ट-मनीष जोलानिया
मनासा | ग्राम पंचायत बरथुन के तहत आने वाले बंजारा बस्ती में कीचड़ की समस्या से रहवासी परेशान हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत व विधायक से सीसी सड़क निर्माण की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बाजार बस्ती से गोशाला मार्ग पर बारिश के दौरान रास्ते में पानी भर जाता है और कीचड़ हो जाता है, जिससे ग्रामीण गोशाला तक भी नहीं पहुंच पाते वही आवागमन मुश्किल हो जाता है। वही बस्ती में जल निकास की व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है।
गोशाला और गांव में आने-जाने के लिए लोगों को गंदे पानी और कीचड़ बीच से गुजरना पड़ता है। बच्चे स्कूल जाते समय फिसल जाते हैं और उनके कपड़े खराब हो जाते हैं, जिससे उन्हें फिर से नहाना पड़ता है। रहवासियों ने ग्राम पंचायत से सड़क निर्माण की मांग की है ताकि पानी भरने और कीचड़ की समस्या से निजात मिल सके। जल निकास व्यवस्था करने की भी मांग की है ताकि गंदा पानी सड़क पर न बहता रहे। रहवासी कमल गरासिया का कहना है ग्राम पंचायत सरपंच सचिव और जिम्मेदारों को इस समस्या के समाधान के लिए कई बार बस्ती वालो ने अवगत करवाया यहां तक कि लिखित आवेदन भी दिया लेकिन सालों से समस्या जस की तस बनी हुई है ।पंचायत को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि रहवासियों को राहत मिल सके नहीं तो हमें कोई आंदोलत्मक कदम पड़ेगा उठाना।