BIG NEWS : कब जागेगी मोहन सरकार,स्कूलों की तस्वीरें आ रही भयावह,अब बही पारसनाथ शामावि की जर्जर हुई छत,टूट कर गिर रहे टुकड़े,हो सकता बड़ा हादसा,बच्चे खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर,पढ़े ये खबर
कब जागेगी मोहन सरकार,स्कूलों की तस्वीरें आ रही भयावह,अब बही पारसनाथ शामावि की जर्जर हुई छत,

रिपोर्ट-नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी: शासकीय स्कूलों के हालत बाद से बत्तर होते जा रहे है कई भवन जर्जर होकर हादसों को न्योता दे रहे है पर कोई सुध लेने वाला नहीं,क्या मोहन सरकार भी राजस्थान में हुए हादसे का ही इंतजार यहाँ कर रही है,
जी हां मप्र के कई स्कूलों के हालत ख़राब है खास कर बारिश के इस मौसम में तो हादसों को आमंत्रित कर रही है विधायालयो की बिल्डिंगे ऐसे ही मल्हारगढ़ तहसील के अंतर्गत बही पारसनाथ गांव में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग अचानक झज्जर हो गई। गनीमत रही कि समय रहते शिक्षक दिनेश डाबी और ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही जनपद सदस्य रामेश्वर राठौर मौके पर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में विद्यालय पहुँचे और स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई बिल्डिंग निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। शिक्षक दिनेश डाबी ने बताया कि जो पुराने भवन है उसके कमरों का और हॉल का प्लास्टर गिरा है और बच्चों को आज मैदान में बिठाकर के पढ़ाया गया।