NEWS : हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला है ये बजट, नीमच विधायक परिहार का बड़ा बयान, क्या कुछ बोले बापू...! पढ़े खबर
हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला है ये बजट

नीमच। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्श 2024-25 का आम बजट शनिवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया। बजट को लेकर नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि, यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है. हर क्षेत्र का समुचित अध्ययन करने के बाद एक नया नक्शा तैयार किया गया है. यह एक समग्र बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।
केन्द्र सरकार का यह बजट विकसित भारत की दिशा में और अर्थव्यवस्था को बढाने वाला है। यह बजट बहुत ही संतुलित, सर्वसमावेशी, विकास को बढावा देने वाला और सभी वर्गों के लिए फायदेमंद है। बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा। ये विकसित भारत के संकल्प को गति देता है। इस बजट में किसानों का कल्याण, वंचितों का सम्मान और महिलाओं व मध्यम वर्ग का उत्थान शामिल है। बजट में कई श्रम प्रधान क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। कृशि, एमएसएमई, निर्यात, एआई जैसी भविश्य की तकनीकों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। मध्यम वर्ग को उपभोग के लिए जो राहत मिली है, वह काफी महत्वपूर्ण है। यह बजट देश के मध्यमवर्गीय नागरिकों, विशेशकर गरीबों एवं हाशिए पर पडे लोगों को सशक्त बनाने पर अपना ध्यान केन्द्रित करके पेश किया है। इसके साथ ही इनकम टैक्स का सरलीकरण किया गया है।
विधायक परिहार ने कहा कि वित्तमंत्री ने 140 करोड भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट पेश करते हुए आम लोगों के लिए कई बडी घोशणाएं की हैं। इसके तहत 12 लाख रूपये तक की सालाना आय को पूरी तरह से करमुक्त कर दिया गया है। पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ दाखिल किया जा सकेगा। अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें टैक्स छूट दोगुनी करने की घोशणा की गई है साथ ही ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई है। एमएसएमई को आसानी से पैसा मिल सके, इसके लिए प्रावधान किए गए हैं।
एमएसएमई क्षेत्र को क्रेडिट गारन्टी कवर दोगुना कर दिया गया है। इससे स्टार्टअप और विनिर्माण केन्द्रों को बढावा मिलेगा। जिससे पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा। किसानों की लिक्विडिटी बढाने के लिए केसीसी में तीन लाख से बढाकर पांच लाख कर दिया गया है। आईआईटी में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप, अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब, सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का प्रावधान किया गया है। दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत दी गई है, रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई है। यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढाएगा।
परिहार ने कहा बजट में आगामी 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढाने और वित्तवर्श 2026 में 200 डे केयर सेन्टर संचालित करने का प्रावधान किया गया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री की गई हैं। टीवी-मोबाइल, दवाएं, भारत में बने कपड़े, चमड़े के सामान और इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी। नई उडान स्कीम में 120 नए शहरों को जोडा जाएगा। विधायक परिहार ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि मैं इस जनता जनार्दन के बजट के लिए प्रधानमंत्री मोदी, वित्तमंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूॅं।