BIG NEWS : जनसंवाद अभियान, विद्यालयों, चौंक-चौपाटी और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंची पुलिस, साइबर अवेयरनेस के साथ किया जागरुक, महिलाओं-आमजनों से की खास बातचीत, पढ़े खबर
जनसंवाद अभियान

मंदसौर। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में आमजन में साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक करने हेतु मध्य प्रदेश पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक दिनांक- 01 से 11 फरवरी तक समस्त प्रदेश में चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, ग्रहणियों, आमजन को निर्देशानुसार समस्त प्रदेश में साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में मंदसौर जिले में भी एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव हेतु मंदसौर जिले के समस्त थानों में भी मध्य प्रदेश पुलिस का जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक का आयोजन जिले के समस्त थानों/चौकी क्षेत्रांतर्गत किया जा रहा है।
दिनांक- 01 फरवरी को जिले के विभिन्न निम्न थाना-चौकी क्षेत्रांतर्गत जनसंवाद कार्यक्रम सेफ क्लिक के अंतर्गत किया गया जागरूक-
थाना वाय डी नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत धारियाखेड़ी में साइबर ठगी संबंधित एवं जानकारी महिला संबंधित अपराधों के रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई संख्या करीब 100 महिलाएं बालिकाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे। इस अवसर पर एएसपी एवं चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय व उप निरीक्षक विनय बुंदेला मय साइबर टीम मंदसौर, महिला आरक्षक सुमित्रा पाटीदार उपस्थित रहे।
थाना शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर मंदसौर में सायबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के सबंध में विद्यालय के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
थाना शामगढ़ के ग्राम मेलखेड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल मेलखेड़ा पहुंच कर छात्रों से अभियान के संबंध में संवाद कर जागरूक किया गया।
थाना गांधीसागर क्षेत्रांतर्गत बस स्टैंड कस्बा में आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उससे बचाव हेतु जागरूक किया गया।
सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ में एसडीओपी मल्हारगढ़ नरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक किया गया।
थाना भानपुरा द्वारा शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानपुरा के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना वायडी नगर द्वारा थाना क्षेत्र के जैन महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना शामगढ द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल मेलखेड़ा के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना सीतामऊ द्वारा पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना दलौदा द्वारा सुमन हाइ सेकेंडरी स्कूल दलौदा में विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना नारायणगढ़ द्वारा बस स्टैंड नारायणगढ़ पर आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना अफजलपुर द्वारा चौपाटी अफजलपुर पर आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना सुवासरा क्षेत्रांतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सुवासरा एवं 52 क्वार्टर हनुमान मंदिर के सामने सुवासरा में आमजन एवं विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना गरोठ द्वारा मेला ग्राउंड गरोठ में आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
महिला थाना परिसर पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर में आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना नई आबादी द्वारा प्राथमिक स्कूल निपानिया मंदसौर में विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना भावगढ़ के शासकीय प्राथमिक स्कूल नदावता में विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना पिपलियामंडी द्वारा पावागढ़ माताजी मंदिर पिपलियामंडी पर आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
थाना नाहरगढ़ द्वारा बस स्टैंड नाहरगढ़ पर आमजन को साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
मंदसौर पुलिस द्वारा आमजन को लगातार साइबर संबंधी अपराधों एवं उनसे बचाव के संबंध में लगातार समय समय पर जागरूक किया जा रहा है। सावधान रहे सतर्क रहे। आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है। मंदसौर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।