NEWS: गर्मी का आगमन और पौधारोपण, अंकुर अभियान के नाम पर भाजपा कर रही नौटंकी, कांग्रेस नेता ओम दीवान का बड़ा बयान, पढ़े खबर
गर्मी का आगमन और पौधारोपण, अंकुर अभियान के नाम पर भाजपा कर रही नौटंकी, कांग्रेस नेता ओम दीवान का बड़ा बयान, पढ़े खबर
नीमच। अंकुर अभियान के नाम पर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आह्वान पर गर्मी की दस्तक के बीच पौधारोपण करने के नाम पर जो नौटंकी की जा रही है। वह आमजन के समझ से परे होकर मात्र थोथी वाहवाही के लिये गर्म के मौसम के बीच पौधो को रोप कर उसका मजाक बनाया जा रहा है। उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने कहा कि वर्तमान मौसम में पौधो को काफी देखरेख की आवश्यकता होती है, और देखा गया कि पूर्व में जब जब भी प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत बारिश के मौसम में पौधारोपण किया।
उनमे कई पौधे तो नष्ट हो गये और कई नष्ट होने के कगार पर है। वर्तमान में गर्म की दस्तक हो चुकी है ऐसे में प्रदेश शासन सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संस्थाओं के माध्यम से पौधारोपण कार्य करवाया गया है, जो हास्यास्पद सा लग रहा है, क्योंकि पौधारोपण करने के बाद उसे पेड़ बनाने में काफी मेहनत करना पड़ती है, जो पौधे बारिश में रोपे जाते है, वे भी कुछ ही दिनों में नष्ट हो जाते है है। सिर्फ वाहवाही करने व शासन प्रशासन के रूपयों का दुरूपयोग करने के लिये पौधारोपण करने की इतिश्री की जा रही है यह पौधारोपण के नाम पर दिखावें की नौटंकी मात्र है।
प्रदेश के बदतर हालात- शिक्षा राज्य मंत्री बेतुका बयान, स्कूलों के विकास लिये सरकार के पास पैसा नहीं-
जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है, पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया है। वर्तमान में मप्र शिक्षा राज्यमंत्री का बयान की शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से जनभागीदारी से विद्यालयों का विकास करें इसके लिये पैसा जुटाने के लिये हमारा विद्यालय हमारा कोष स्थापित किया गया है। शिक्षा मंत्री का यह बयान प्रदेश के दयनीय हालातों की पोल खोल रहा है। मध्यप्रदेश की जनता स्कूल व अस्पतालों के लिये बेहिसाब टैक्स दे रही है। उसके बाद भी स्कूल विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार के पास बजट नहीं है।
शिक्षा मंत्री चंदा लेकर विकास की बात कर रहे है। इस प्रकार की बयानबाजी करने से उनको शर्म आना चाहिए, प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर होकर स्वयं का स्वार्थ सिद्ध करने पर तुले है और जब विकास की बात आती है तो यह कह देते है कि उनके पास बजट नहीं है। भाजपा सरकार की नौटंकी जनता समझ चुकी है। ओम दीवान ने कहा कि सरकार को चाहिये कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जो पैसा शिक्षा के लिये मिला है उसे शिक्षा पर खर्च करें।