NEWS : जावी क्रिकेट क्लब द्वारा 11 दिवसीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन, ये टीम रही फाइनल की विजेता, तो उपविजेता, खंडेलवाल बोले- स्वस्थ्य मनोरंजन का साधन है टूर्नामेंट, पढ़े खबर
जावी क्रिकेट क्लब द्वारा 11 दिवसीय ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन

नीमच। श्री कृष्णा महाविद्यालय के तत्वावधान में क्रिकेट क्लब जावी द्वारा ग्यारह दिवसीय ग्रामीण क्रिकेट स्पर्धा के मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर बोरखेड़ी कला बनी फाइनल विजेता, जबकि अमावली महल उपविजेता रही। इस रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिल धड़काने वाला मुकाबला देखने को मिला, बेहद रोमांचक मुकाबले में जहां अमावली महल की टीम के कप्तान लालसिंह शक्तावत द्वारा ट्रांस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुवे दस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए।
वहीं बोरखेड़ी कला के कप्तान अरुण अहीर ने बेहतरीन संयम और आत्मविश्वास दिखाते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 133 रन पर स्कोर पहुंचाकर तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट की विजेता बनी। वहीं, बेटिंग, फील्डिंग व बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अमावली महल को उपविजेता के तौर पर संतोष करना पड़ा। विजेता टीम को आयोजन मण्डल व अथितिगण द्वारा 25 हजार रुपये नगद ईनाम व चमचमाती ट्राफी तथा उप विजेता को 11 हजार रुपये नगद व ट्राफी प्रदान की।
बतौर मुख्य अथिति वरिष्ठ पत्रकार विवेक खण्डेलवाल सोनू ने फायनल मैच में उपस्थित खिलाड़ियों, दर्शकों, आयोजन मण्डल के सदस्यों आदि को सम्बोधित करते हुवे कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस शानदार फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट से न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह भी बढ़ा है। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि खेल केवल स्वस्थ्य मनोरंजन के साथ साथ अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। ग्यारह दिन तक मैदान के बाहर लगी खानपान की स्टॉल से ग्रामीण लोंगो को रोजगार भी मिला है।
पत्रकार खण्डेलवाल ने कहा कि आज के इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया है। आशा करता हूँ कि आने वाले वर्षों में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे और खेलों के प्रति हमारी रुचि और बढ़ेगी। खण्डेलवाल ने विजेता टीम को जबरदस्त मैच में वापसी कर ट्राफी पर कब्जा जमाने पर शुभकामनाएँ देते हुवे उपविजेता टीम के खेल की सराहना करते हुवे युवा खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई की।
समाजसेवी उमेश शर्मा ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें और अपने हुनर को निखारने में कोई कसर न छोड़ें। बोरखेड़ी के सरपंच भोपाल सिंह अहीर व जावी सरपंच शोभाराम खाती ने कहा कि सरकार और समाज भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, और हमें इसे आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए। सरपंच द्वेय ने इस टूर्नामेंट को इतनी शानदार सफलता दिलाने पर खिलाड़ियों, आयोजकों, दर्शकों और खेल प्रेमियों को धन्यवाद दिया।
आयोजन को सफल बनाने में श्री कृष्णा महाविद्यालय नीमच के डायरेक्टर चन्दनसिंह परिहार व राधेश्याम तिवारी, मैच एम्पायर गणपत पाटीदार व कारूलाल खाती, कॉमेंट्री कमल जैन तथा स्कोरिंग अर्जुन खाती तथा जावी क्रिकेट टीम के कप्तान नीलआर्म राठौड़ व उनकी सम्पूर्ण टी। की सराहनीय भूमिका रही। संचालन कृष्णा महाविद्यालय के मैनेजर प्रमोद पाण्डे ने किया। आयोजनकर्ता द्वारा मैच का लाईव प्रसारण भी इंटरनेट पर चलाया गया।