NEWS : कांग्रेस नेता ने की अपने ही पद से इस्तीफे की मांग, यूथ जिलाध्यक्ष को दिया आवेदन, तो इनके नाम प्रतिलिपि भी, पढ़े खबर

कांग्रेस नेता ने की अपने ही पद से इस्तीफे की मांग

NEWS : कांग्रेस नेता ने की अपने ही पद से इस्तीफे की मांग, यूथ जिलाध्यक्ष को दिया आवेदन, तो इनके नाम प्रतिलिपि भी, पढ़े खबर

नीमच। जिले में बीते कई वर्षो से सक्रिय कांग्रेस के एक नेता ने अपने पद से इस्तीफा देने के लिए यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राठौड़ को एक आवेदन के माध्यम से जानकारी दी, जिसमें उन्होंने विधानसभा महासचिव एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की बात कहीं। 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता हरीश तंवर ने यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नाम एक आवेदन दिया। जिसमे उन्होंने बताया कि, वर्ष 2007 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पार्टी वह विभिन्न पदों (अनुसूचित जाति जिला महामंत्री वर्ष 2012 से 2016, जिला सचिव आईटी एवं सोशल मीडिया सेल वर्ष 2017 से 2018, यूथ कांग्रेस महासचिव निर्वाचित विधानसभा क्षेत्र जावद वर्ष 2018 से निरंतर, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग वर्ष 2023 से निरंतर) पर रहते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियां का निर्वहन किया है। 

साथ ही आमजन के हित की लड़ाई को मजबूती के साथ के लड़ा है, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से आगे अपने दायित्वों व जिम्मेदारीयो का निर्वहन करने में असमर्थ है। हरीश तंवर ने निवेदन किया है कि, मेरा इस्तीफा स्वीकार कर मुझे पदमुक्त किया जाए। इसकी प्रतिलिपि हरीश तंवर द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, नीमच जिला कांग्रेस कमेटी अनिल चौरसिया और अनुसूचित जाति मोर्चा के नीमच जिलाध्यक्ष महेश वीरवाल को भी भेजी है।