BIG NEWS : जहां दिग्गज नेता करते दर्शन, उन्हीं के दरबार में चोरी, अभिषणों और नगदी पर हाथ साफ, ये घटना प्रसिद्द हर्कियाखाल बालाजी मंदिर की, वारदात का CCTV आया सामने, पढ़े खबर

जहां दिग्गज नेता करते दर्शन

नीमच। पुलिस की सख्ती के बावजूद नीमच जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, आएं दिन कहीं ना कहीं चोरी होने जैसी घटनाएं सामने आ रही है, ये अज्ञात चोर घरों और वाहन को निशाना बनाने के साथ ही मंदिरों में भी चोरियां करने पर उतारू हो गए। बीती रात इन्हीं अज्ञात चोरों ने नीमच जिले के प्रसिध्द हर्कियाखाल बालाजी मंदिर पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। 

जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि ये अज्ञात चोर स्पोर्ट्स बाइक पर आएं, और ताला तोड़कर बालाजी मंदिर में दाखिल हुए, फिर इन्होंने बालाजी की प्रतिमा के कीमती आभूषण, चांदी के छत्र, चरण पादुका और दानपात्र सहित अन्य बेशकिमती आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। इस तरह अज्ञात बदमाशों द्वारा लगभग 4 लाख रूपये से अधिक के आभूषण और नगदी चोरी होने की जानकारी सामने आई। हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच भी शुरू कर दी है। 

आपकों बता दें कि, हर्कियाखाल बालाजी मंदिर नीमच हीं नहीं, बल्कि प्रदेश और देशभर में भी प्रसिध्द है। यहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और विधायक हरदीप सिंह डंग जैसे कई दिग्गज नेता समय-समय पर दर्शनलाभ लेने पहुंचते है। प्रसिध्द हर्कियाखाल बालाजी ने कई भक्तों की मन्नत भी पूरी की है।